Advertisement

ऑनलाइन ठगीः वेब वर्क कंपनी की जांच करेगी यूपी STF

37 अरब की ठगी करने वाले अनुभव मित्तल की कंपनी की तर्ज पर ही नोएडा में वेब वर्क और एबीसी कंपनी का खुलासा हुआ है. जिनमें पांच सौ करोड़ के घोटाले का अनुमान लगाया जा रहा है. निवेशकों ने इस कंपनी के दफ्तर पर कुछ दिन पहले हंगामा भी किया था.

इस मामले में अनुराग और संदेश की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है इस मामले में अनुराग और संदेश की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नोएडा,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

37 अरब की ठगी करने वाले अनुभव मित्तल की कंपनी की तर्ज पर ही नोएडा में वेब वर्क और एबीसी कंपनी का खुलासा हुआ है. जिनमें पांच सौ करोड़ के घोटाले का अनुमान लगाया जा रहा है. निवेशकों ने इस कंपनी के दफ्तर पर कुछ दिन पहले हंगामा भी किया था.

वेब वर्क कहें या फिर एबीसी ये दोनों एक ही शख्स की कपंनी हैं. जिनका संचालन नोएडा के सेक्टर 2 में डी-57 से किया जा रहा है. सोशल मीडिया और नेट पर इनकी पहचान ADDSBOOKS.COM के नाम से की जा सकती है. इस कंपनी के जाल में फंस चुके लोग अब इनके दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

Advertisement

इस मामले का खुलासा अमित कुमार जैन नामक एक सोशल वर्कर की शिकायत के बाद हुआ था. अमित ने भी एबीसी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट किया है. उन्होंने 3 लाख 45 हज़ार रुपये का निवेश किया था. कुछ दिन तो इनको पैसा मिलता रहा, लेकिन अब पैसा आना बंद हो गया, इतना ही नहीं अब कंपनी की वेब साइट भी नहीं चल रही है.

रविवार को इस सिलसिले में नोएडा के सेक्टर 20 थाने में अमित कुमार जैन ने मुकदमा दर्ज कराया था. अमित ने वेब वर्क कंपनी के मालिक को अनुराग गर्ग और सन्देश वर्मा के खिलाफ नामजद शिकायत कराई थी. प्राथमिक जांच के मुताबिक ये घोटाला 500 करोड़ का है.

मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद पुलिस अब कंपनी के मालिक अनुराग गर्ग और सन्देश वर्मा को गिरफ्ता कर सकती है. इस मामले की जांच भी यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है, जो पहले से ही अनुभव मित्तल की कंपनी के मामले में जांच कर रही है.

Advertisement

शिकायतकर्ता एके जैन का कहना है कि 500 करोड़ के इस घोटाले की स्कीम में लोगों ने लाखों रुपये लगाए थे. शुरू में लोगों को पैसा मिलता रहा लेकिन बाद में पैसे आने बंद हो गए. अभी हाल ही में कंपनी बिट कोइन्स के रूप में पैसे दे रही थी. जो कि गैर कानूनी करेंसी है. अब यूपी एसटीएफ अनुराग गर्ग और संदेह वर्मा पर शिकंजा कसने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement