Advertisement

IPS अमिताभ ठाकुर के घर छापा, बोले- ये मुलायम का बदला

निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के लखनऊ स्थित घर पर मंगलवार को विजिलेंस डिपार्टमेंट ने छापेमारी की. ठाकुर ने इसे बदले की कार्रवाई बताया. कहा कि मैं सच्चाई सामने लाकर रहूंगा. मुलायम सिंह का बदला लेने के लिए मेरे घर छापेमारी करवाई गई है.

विकास वशिष्ठ
  • ,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के लखनऊ स्थित घर पर मंगलवार को विजिलेंस डिपार्टमेंट ने छापेमारी की. ठाकुर ने इसे बदले की कार्रवाई बताया. कहा कि मैं सच्चाई सामने लाकर रहूंगा. मुलायम सिंह का बदला लेने के लिए मेरे घर छापेमारी करवाई गई है.

मुलायम के खिलाफ खोला था मोर्चा
ठाकुर ने पिछले कुछ दिनों से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ठाकुर की शिकायत पर ही कोर्ट ने पिछले महीने मुलायम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. अमिताभ ने शिकायत में कहा था कि मुलायम ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी.

Advertisement

यूपी सरकार ने ठाकुर को 13 जुलाई को निलंबित कर दिया गया था. तीन दिन दिन पहले ही ठाकुर ने लखनऊ के विभूति खंड थाने में यूपी विजिलेंस एस्टाब्लिशमेंट डायरेक्टर भानू प्रताप सिंह और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

ठाकुर ने इनके खिलाफ यह कहते हुए केस दर्ज करने की मांग की थी कि ये लोग विजिलेंस इन्क्वायरी रिपोर्ट में तथ्यों से छेड़छाड़ कर रहे हैं. ठाकुर पर बेनामी संपत्ति छुपाने का आरोप है. उनका कहना है कि भानू प्रताप ने साजिश के तहत उनकी संपत्ति 2.16 करोड़ रुपये आंकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement