Advertisement

पति ने अपनी मृतक पत्नी का नाम देकर नई पत्नी को चुनाव में उतारा

बरेली के बीठरी चैनपुर प्रखंड में मतदाता एक मृतक महिला को अपना मत दे आए. यह बात अलग है कि उन्हें पहले यह पता नहीं था कि वे जिस महिला प्रत्याशी को अपना मत दे रहे हैं, उसकी पहले ही मौत हो चुकी है. यह घटना हाल ही में हुए प्रखंड विकास समिति के चुनाव के दौरान हुई. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि वह मृत महिला चुनाव जीत भी गई.

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

बरेली के बीठरी चैनपुर प्रखंड में मतदाता एक मृतक महिला को अपना मत दे आए. यह बात अलग है कि उन्हें पहले यह पता नहीं था कि वे जिस महिला प्रत्याशी को अपना मत दे रहे हैं, उसकी पहले ही मौत हो चुकी है. यह घटना हाल ही में हुए प्रखंड विकास समिति के चुनाव के दौरान हुई. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि वह मृत महिला चुनाव जीत भी गई.

Advertisement

पुलिस को जब इस बारे में शिकायत मिली तो उन्होंने एक FIR दर्ज कर लिया. पता चला कि मृत महिला के पति ने उसके नाम पर अपनी दूसरी पत्नी को चुनाव में खड़ा कर दिया . यह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित थी. आरोपी का नाम इकराम खान है. उसने अपनी मृत पत्नी परवीन बेगम के नाम पर अपनी नई पत्नी को चुनाव में उतार दिया.

पहली पत्नी के नाम से दूसरी को लड़वाया चुनाव
परवीन बेगम इकराम की पहली पत्नी थीं. इकराम बीठरी चैनपुर प्रखंड के सारीपुर गांव में रहता है. उसने अपनी दूसरी पत्नी को परवीन बेगम के नाम से बीडीसी चुनाव में बतौर प्रत्याशी खड़ा कर दिया. एक मतदाता ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता गंगा सिंह का आरोप है कि बीठरी चैनपुर प्रखंड के वार्ड नंबर 16 से हाल ही में बीडीसी चुनाव जीतने वाली विजयी प्रत्याशी परवीन बेगम असल में कुछ साल पहले ही मर चुकी हैं. सिंह ने आरोप लगाया है कि अपनी पहली पत्नी परवीन की मौत के बाद इकराम ने दूसरी शादी कर ली. उसकी दूसरी पत्नी का नाम गुड्डी उर्फ रुखसार है.

Advertisement

फर्जी कागजात भी किए जमा
शिकायतकर्ता का आरोप है कि परवीन की मौत के बाद इकराम ने अपनी दूसरी पत्नी गुड्डी को परवीन बेगम के ही नाम पर चुनावी पर्चा भरने को कहा. इसके लिए दोनों पति-पत्नी ने फर्जी कागजात भी जमा किए. हालांकि पहले किसी का भी ध्यान इस गड़बड़ की ओर नहीं गया, लेकिन वार्ड नंबर 16 से लड़ने वाले कुल 14 उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा 25.6 फीसद मत पाकर परवीन बेगम जीत गई हैं.

नहीं हुई कार्रवाई, जांच है जारी
गंगा सिंह ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर इस बारे में शिकायत की. उनका आरोप है कि इकराम की दूसरी पत्नी परवीन बेगम के नाम पर चुनाव में खड़ी हुई और जीती. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार रात को इखराम और रुखसार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 और 471 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज हुआ है. सर्कल अधिकारी संतोष कुमार ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद हम कोई कार्रवाई करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement