Advertisement

यूपी के राज्यपाल बोले पानी देना सबका कर्तव्य, न हो राजनीति

प्रदेश में पानी की रेल पर हो रही सियासत पर पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए राज्यपाल ने बड़े सधे अंदाज में पानी की जरूरत बताते हुए राजनीति न करने की सलाह दी.

यूपी के राज्यपाल राम नाईक यूपी के राज्यपाल राम नाईक
प्रियंका झा/अभिषेक रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

बुंदेलखंड में आई पानी को रेल को लेकर जिस तरह सियासत हो रही है उसपे राज्यपाल रामनाईक ने भले ही सीधे नहीं लेकिन इशारों ही इशारों में प्रदेश सरकार से कहा है कि पानी देना सबका कर्तव्य है और पानी के नाम पर राजनीति करना योग्य नहीं है.

हरदोई के माधौगंज विकासखंड में सुभाष इंटर कॉलेज जलिहापुर में आयोजित स्कूल संस्थापक की मूर्ति और बच्चों को छात्रवृति वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद प्रदेश में पानी की रेल पर हो रही सियासत पर पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए राज्यपाल ने बड़े सधे अंदाज में पानी की जरूरत बताते हुए राजनीति न करने की सलाह दी.

Advertisement

पक्षी और जानवर को भी देते हैं पानी
रामनाईक ने कहा कि प्यासे को पानी देना आवश्यक है अपने यहाँ तो कोई पक्षी होगा उसके पीने के लिए पानी की व्यवस्था होती है. पुराने दिनों में जानवर के लिए भी पानी की व्यवस्था होती थी इसलिए प्यासे को पानी देना सबका कर्तव्य है और पानी के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement