Advertisement

भारत के पास दाऊद के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्लान बी, अमेरिका देगा साथ

आतंक के आका दाऊद इब्राहिम को पकड़ने और उसके आतंक की फंडिग पर नकेल कसने का ब्लू प्रिंट भारत ने तैयार कर लिया है. भारत अब अमरिकी एजेंसी एफबीआई के साथ मिल कर दाऊद और उसके राजदारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगा. आज तक के पास उस दस्तावेज की कॉपी मौजूद है जिसमें इस सरकारी कवायद का जिक्र है.

दाऊद इब्राहिम दाऊद इब्राहिम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

आतंक के आका दाऊद इब्राहिम को पकड़ने और उसके आतंक की फंडिग पर नकेल कसने का ब्लू प्रिंट भारत ने तैयार कर लिया है. भारत अब अमरिकी एजेंसी एफबीआई के साथ मिल कर दाऊद और उसके राजदारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगा. आज तक के पास उस दस्तावेज की कॉपी मौजूद है जिसमें इस सरकारी कवायद का जिक्र है.

अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ सीधी कार्रवाई भारत के प्लान बी का हिस्सा है. भारत और अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी प्रेसिडेंशियल डायरेक्टिव (एसएसपीडी-6) के मुताबिक दाऊद और उसके विदेशों में फैले कारोबार पर खुफिया जानाकारी शेयर करेंगे. खुफिया दस्तावेजों के मुताबिक अमेरिका पहले ही 30 देशों के साथ आतंकियो बारे में उनसे जुड़ी जानकारी साझा करने का एग्रीमेंट फाइनल कर चुका है.

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका और भारत समेत कई देशों में डॉन की संपत्ति अब एक लाख करोड़ के आस-पास पहुंच चुकी है. डॉन का साम्राज्य दुनिया के कई अलग अलग देशों में फैला हुआ है. सूत्रों की माने तो तुर्की, स्पेन, मोरक्को, साइप्रस, अफ्रीका, यूएई, नेपाल, थाइलैंड और सिंगापुर में दाऊद की संपत्ति की जानकारी एफबीआई और भारत आपस में साझा करेंगे.

यूएई में दाऊद ने निर्माण कंपनियों, होटल, मॉल और तेल कंपनियों में निवेश कर रखा है. इसके साथ ही वह अफ्रीका और दुबई के माध्यम से हीरे का व्यापार भी करता है. जानकारी के मुताबिक डी कंपनी अफ्रीका के अशांत क्षेत्रों में अवैध तरीके से निकाले जाने वाले डॉयमंड के कारोबार को बढ़ावा दे रही है. अमेरिका और भारत आने वाले वक्त में इस खुफिया जानकारी को भी साझा करेंगे.

खुफिया सूत्रों की माने तो भारत दाऊद की संपत्ति के बारे में यूएई को जानकारी देने से पहले ही अमेरिका को इससे जुड़ी अहम जानकारी दे चुका है. आज तक के हाथ लगे दस्तावेजों के मुताबिक दोनों देश जल्द ही एक दूसरे को कई नई खुफिया जानकारी देने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement