Advertisement

US, UK ने किया बाकी राष्ट्रों से नॉर्थ कोरिया पर दबाव बढ़ाने का आह्वान

व्हाइट हाउस के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से फोन पर बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने का आह्वान किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश PM टेरिजा मे (फाइल) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश PM टेरिजा मे (फाइल)
केशवानंद धर दुबे
  • वाशिंगटन,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

अमेरिका और ब्रिटेन ने परमाणु बम की धमकी देने वाले उत्तर कोरिया पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. व्हाइट हाउस के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से फोन पर बातचीत की. इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने का आह्वान किया, ताकि उत्तर कोरिया सैन्य शक्ति को कम करने की राह पर चल सके.

Advertisement

चीन-भारत की तरह अब दुनिया को अपनी सैन्य शक्ति दिखाएगा अमेरिका!

व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं ने फोन पर बात की. इस दौरान टेरिजा मे ने ट्रंप को अपने हाल के चीन दौरे के बारे में बताया.

फोन पर हुई बातचीत में कहा गया, ‘दोनों नेताओं के बीच सहमति बनी कि सभी जिम्मेदार देशों को उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाना चाहिए जब तक कि वह सैन्य शक्ति को कम करने  की राह पर नहीं बढ़ जाता.’

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि अमेरिका और ब्रिटेन के बीच लंबित डेटा शेयरिंग समझौते से दोनों देशों में कानून प्रवर्तन प्रयासों को फायदा पहुंचेगा.’

US ने चीन सीमा तक अफगानिस्तान में किए हवाई हमले, 96 घंटे में 24 बार वार

इस बीच विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने संवाददाताओं से कहा कि दक्षिण कोरिया में विंटर ओलंपिक के दौरान उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल और अमेरिकी अधिकारियों के बीच मुलाकात की कोई योजना नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement