Advertisement

अमेरिकी वीजा के लिए देनी होगी फोन नंबरों और सोशल मीडिया की जानकारी

वीजा आवेदकों को विभिन्न सोशल मीडिया के यूजरनेम और मौजूदा फोन नंबर की जानकारी समेत पिछले पांच साल के दौरान इस्तेमाल किये सभी मोबाइल नंबरों की भी जानकारी देनी होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

अमेरिका जाने की चाह रखने वालों के लिए अब वीजा के नियम और कड़े कर दिए गए हैं. वीजा का आवदेन करने वालों को अब अपने पुराने मोबाइल नंबरों, ईमेल आईडी और सोशल मीडिया का इतिहास समेत कई अन्य जानकारियां भी मुहैया करानी होंगी.

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने वीजा प्रावधानों को कठिन बनाने की मुहिम शुरू की है ताकि देश के लिए खतरा बन सकने वाले लोगों को अमेरिका आने से रोका जा सके. फेडरल रजिस्टर पर गुरुवार को प्रकाशित एक दस्तावेज के मुताबिक शरणार्थी वीजा पर अमेरिका आने की इच्छा रखने वाले हर इंसान को सवालों की एक लिस्ट का जवाब देना होगा.

Advertisement

कुल 8.5 करोड़ लोग होंगे प्रभावित

गृह विभाग का आकलन है कि नये नियमों से 7.1 लाख शरणार्थी वीजा आवेदक और 1.4 करोड़ गैर-शरणार्थी वीजा आवेदक प्रभावित होंगे. इसमें कहा गया है कि वीजा आवेदकों को विभिन्न सोशल मीडिया के यूजरनेम और मौजूदा फोन नंबर की जानकारी समेत पिछले पांच साल के दौरान इस्तेमाल किये सभी मोबाइल नंबरों की भी जानकारी देनी होगी.

फेडरल रजिस्टर के दस्तावेज में कहा गया है कि इसके अलावा लोगों से पिछले पांच साल के दौरान इस्तेमाल किये गये सारे ईमेल आईडी और विदेशी यात्राओं की जानकारी देनी होगी. अमेरिका आने वालों को यह भी बताना होगा कि उन्हें किसी देश से निकाला तो नहीं गया था या उनके परिवार का कोई सदस्य आतंकवादी गतिविधियों में शामिल तो नहीं था.

इस दस्तावेज को औपचारिक तौर पर आज प्रकाशित किया जा सकता है. औपचारिक प्रकाशन के बाद लोगों को इसके बारे में सुझाव और टिप्पणी देने के लिए 60 दिन का वक्त भी दिया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement