Advertisement

गुजरात में बड़ी बातें करने वालों का अमेठी में खाता नहीं खुला: योगी

पार्टी संगठन की कार्य कुशलता का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने पीएम मोदी और अमित शाह का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों की वजह से ही हमें सूबे में विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने की प्रेरणा मिलती है.

योगी ने पीएम और शाह का आभार जताया योगी ने पीएम और शाह का आभार जताया
अनुग्रह मिश्र
  • लखनऊ,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक विजय पीएम मोदी के विकास के विजन और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीतिक कुशलता का पर्याय है. सीएम ने कहा कि यह जीत जनता की ओर से केंद्र और राज्य की जनविकास नीतियों पर मुहर है.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि चुनाव के नतीजे हमारी जिम्मेदारी बढ़ाते हैं. योगी ने राहुल गांधी और अमेठी में कांग्रेस की हार पर तंज कसते हुए कहा कि ये नतीजे उन लोगों को जवाब भी हैं जो गुजरात चुनाव को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे यहां उनका यहां खाता तक नहीं खुल पाया.

पार्टी संगठन की कार्य कुशलता का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने पीएम मोदी और अमित शाह का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों की वजह से ही हमें सूबे में विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने की प्रेरणा मिलती है. सीएम योगी ने मीडिया का भी आभार जताया. राज्य चुनाव आयोग के शुक्रिया अदा करते हुए सीएम ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए चुनाव अधिकारी भी धन्यावाद के पात्र हैं. 

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है. राज्य की जनता का आभार जताते हुए पांडेय ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व पर राज्य की जनता ने मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि केंद्र, यूपी और निकाय तीनों को सत्ता हासिल करने से नगरों का विकास और तेज होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement