Advertisement

गाजियाबाद: सूटकेस में मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्त, ससुराल वालों पर कत्ल का शक

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार सुबह एक सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती लाश की शिनाख्त थी. पुलिस की तत्परता और सोशल मीडिया के इस्तेमाल से पुलिस ने उस मृत महिला की पहचान कर ली है.

सोमवार सुबह एक सूटकेस में मिली थी लाश (प्रतीकात्मक तस्वीर) सोमवार सुबह एक सूटकेस में मिली थी लाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

  • सोमवार को सुबह एक सूटकेस में मिली थी महिला की लाश
  • सोशल मीडिया की मदद से हो गई उस महिला की शिनाख्त

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार सुबह एक सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती लाश की शिनाख्त थी. पुलिस की तत्परता और सोशल मीडिया के इस्तेमाल से पुलिस ने उस मृत महिला की पहचान कर ली है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह थाना साहिबाबाद क्षेत्र में दशमेश कॉलोनी के पास एक सूटकेस में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. जिसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया था. इसके साथ ही मौके पर ही जांच के लिए टीमें भी बनायी गयी थीं.

यह भी पढ़ें: कानपुर के बाद अब गोरखपुर में 1 करोड़ की फिरौती के लिए 5वीं के छात्र की हत्या

इसी क्रम में पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी मृतका का फोटो और एक संदेश वायरल किया गया था. खुद एसएसपी द्वारा आसपास के राज्यों और पड़ोसी जनपदों के करीब 15 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और डीसीपी से संपर्क किया गया था.

पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के करीब 1500 वॉट्सएप ग्रुप में, फेसबुक व ट्विटर पर यह जानकारी अपलोड की गई थी. जिसकी वजह से दिल्ली में उत्तम नगर में रहने वाले मृतका के दूर के रिश्तेदार ने वॉट्सएप मैसेज व फोटो देखकर उसकी पहचान की और मृतका के परिजनों से संपर्क किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में बढ़ीं किडनैपिंग की घटनाएं, कानपुर-गोंडा के बाद अब नोएडा से 10 साल का बच्चा लापता

मृतका के परिजनों ने फोटो और मैसेज देखकर शव की शिनाख्त बरीशा पुत्री जफर अली निवासी मोहल्ला नसीरा कस्बा जलाली, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ और ससुराल मोहल्ला इस्लामनगर, थाना कोतवाली नगर, बुलंदशहर बताया है.

गाजियाबाद पुलिस को अपनी पड़ताल में पता चला है कि महिला के मायके वालों ने थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर में 25 तारीख को दहेज हत्या के संबंध में तहरीर दी थी. इस मामले में आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई चल रही है. इस प्रकार यह पूरा मामला जनपद बुलंदशहर और अलीगढ़ से संबंधित निकला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement