Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिभावान लड़कियों के बीच 267.30 करोड़ रुपये बांटेगी

उत्तर प्रदेश सरकार कन्या विद्या धन स्कीम के तहत 89,100 प्रतिभावान लड़कियों को 267.30 करोड़ रुपये बांटेगी.

Uttar Pradesh Govt Uttar Pradesh Govt
विष्णु नारायण
  • लखनऊ,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार कन्या विद्या धन स्कीम के तहत 89,100 प्रतिभावान लड़कियों को 267.30 करोड़ रुपये बांटेगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लैपटॉप भी देती रही है.

कन्या विद्या धन एक नजर में...
इस स्कीम के तह उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे प्रतिभावान लड़कियों को इस स्कीम के दायरे में ले आएं.
सरकार चयनित व प्रतिभावान छात्राओं को 30,000 रुपये का चेक देगी. यह चेक उन छात्राओं को दिया जाएगा जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छा किया है.
इस बाबत जिला मजिस्ट्रेट और जिला इंस्पेक्टर अपने-अपने जिला व तहसील के हेडक्वार्टर पर 16 और 17 अगस्त के रोज कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

Advertisement

इस स्कीम में हालिया दौर में कई बदलाव किए गए हैं. अब इस स्कीम में स्टेट सेकेंडरी काउंसिल, सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी मदरसा काउंसिल और यू पी संस्कृत एजुकेशन काउंसिल शामिल किए गए हैं. पहले इस स्कीम में सिर्फ उत्तर प्रदेश बोर्ड के छात्र ही शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement