Advertisement

UP: यूपी में 41 IPS अधिकारियों को नए साल का तोहफा, हुआ प्रमोशन

उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2019 के अंतिम दिन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 41 अधिकारियों को नए साल का तोहफा दिया है. मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन 41 अधिकारियों की पदोन्नति पर मुहर लगा दी गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

  • पुलिस महानिदेशक बने 9 अपर पुलिस महानिदेशक
  • 10 उपमहानिरिक्षक, 13 पुलिस अधीक्षक को भी प्रमोशन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने साल 2019 के अंतिम दिन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 41 अधिकारियों को नए साल का तोहफा दिया है. मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन 41 अधिकारियों की पदोन्नति पर मुहर लगा दी गई.

प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में भारतीय पुलिस सेवा के 9 अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के हैं, जिन्हें पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोट किया गया है. वहीं नौ पुलिस महानिरीक्षकों को अपर पुलिस महानिदेशक, 10 पुलिस उपमहानिरीक्षकों को पुलिस महानिरीक्षक और 13 पुलिस अधीक्षकों को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है.

Advertisement

1988 और 1989  बैच के IPS बने DG

जानकारी के अनुसार प्रदेश में पदों की रिक्ति के अनुसार अधिकारियों को तैनाती दी जाएगी. 1988 और 1989 बैच के आईपीएस अधिकारियों को डीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है. 1988 बैच के आईपीएस और एडीजी पॉवर कॉरपोरेशन कमल सक्सेना, एडीजी ट्रैफिक विजय कुमार, एडीजी पीटीसी बृजराज मीणा, 1989 बैच के आईपीएस और एडीजी रूल्स एंड मैनुअल चंद्र प्रकाश के साथ ही एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री को डीजी के पद पर प्रोन्नति मिली है.

इन अधिकारियों का भी हुआ प्रमोशन

1995 बैच के IPS अधिकारी मेरठ रेंज के आईजी आलोक सिंह, आईजी साइबर क्राइम अशोक कुमार सिंह, आईजी सिक्योरिटी जोसेफ लोककू, आईजी पीएसी सेंट्रल जोन राम कुमार को आईजी से एडीजी पद पर प्रमोशन दिया गया है. वहीं 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी डीआईजी सीबीसीआईडी धर्मवीर, डीआईजी पीएसी अनिल कुमार राय, डीआईजी टेक्निकल सर्विस विजय भूषण, डीआईजी रेंज प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह,  डीआईजी रेंज झांसी सुभाष सिंह बघेल, डीआईजी पीएचक्यू राकेश शंकर, डीआईजी एटीएस सत्येंद्र कुमार सिंह, डीआईजी सेक्यूरिटी रतन कान्त पाण्डेय, डीआईजी इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, डीआईजी रेंज मिर्जापुर पीयूष श्रीवास्तव को डीआईजी से आईजी बनाया गया है.

Advertisement

डीआईजी पर प्रमोट हुए 2006 बैच के अधिकारी

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी सीतापुर एलआर कुमार, एसपी मथुरा शलभ माथुर, 11वीं बटालियन पीएसी के कमांडेंट डॉक्टर मनोज कुमार, एसपी सीबीसीआईडी अशोक कुमार पाण्डेय, एसपी इंटेलीजेंस गंगानाथ त्रिपाठी, एसपी पावर कारपोरेशन साधना गोस्वामी, एसएसपी कानपुर अनंत देव तिवारी, एसपी ट्रेड टैक्स शिव प्रसाद उपाध्याय को डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement