Advertisement

यूपी चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट में जितिन प्रसाद, इमरान मसूद को टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और विवादास्पद नेता इमरान मसूद के नाम शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव 11 फरवरी को शुरू होंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और विवादास्पद नेता इमरान मसूद के नाम शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव 11 फरवरी को शुरू होंगे.

लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण के कारण विवादों में रहे मसूद नकुड़ सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं जितिन प्रसाद तिलहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इस सूची में शामिल दूसरे प्रमुख नामों में मुकेश चौधरी देवबंद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि प्रदीप माथुर को मथुरा सीट से उतारा गया है.

Advertisement

बता दें कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन किया . दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत एक समय धूमिल होती प्रतीत हुई थी, लेकिन रविवार को आखिरकार इस गठबंधन को अमली जामा पहना दिया गया, जिसके मुताबिक सपा 298 सीटों पर, जबकि कांग्रेस बाकी बची 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement