Advertisement

4 दिनों में PFI के 108 कार्यकर्ता गिरफ्तार, UP में हिंसा भड़काने का आरोप

दिसंबर में सीएए के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में पिछले 4 दिनों में 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले 25 लोग पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

  • हिंसा भड़काने के लिए PFI के कार्यकर्ता जिम्मेदार: DGP
  • पिछले 4 दिनों में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी मेरठ से की गई

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में पिछले साल दिसंबर में हुई हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 4 दिनों में 108 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ता हैं.

यूपी के कार्यवाहक डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि पीएफआई संभल, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, शामली जिलों में सक्रिय है. 19 और 20 दिसंबर को हिंसा भड़काने के लिए पीएफआई के कार्यकर्ता ही जिम्मेदार थे.

Advertisement
4 दिनों में 13 जिलों से गिरफ्तारी

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने लखनऊ में बताया कि पिछले 4 दिनों में पीएफआई के 108 कार्यकर्ताओं को हिंसा के दौरान उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है. लखनऊ में 14, बहराइच में 16, सीतापुर में 3, मेरठ में 21, गाजियाबाद में 9, मुजफ्फरनगर में 6, शामली में 7, बिजनौर में 4, वाराणसी में 20, कानपुर में 5, गोंडा, हापुड़ और जौनपुर में एक-एक पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. हम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में भी हैं.

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ पीसी करते हुए अतिरिक्त गृह मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में उत्तर प्रदेश में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन के मामले पीएफआई के 25 कार्यकर्ताओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

अवनीश अवस्थी ने कहा कि हम उनकी फंडिंग के बारे में जांच कर रहे हैं. आर्थिक स्तर पर जांच पूरी हो चुकी है.

हिंसा भड़काने के लिए PFI जिम्मेदार

इससे पहले रविवार को यूपी के मुजफ्फरनगर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. इन पर दिसंबर को सीएए के खिलाफ भड़की हिंसा में शामिल होने का आरोप है. पुलिस के आलाधिकारी और खुफिया विभाग पूछताछ कर रहा है. नगर कोतवाली पुलिस ने इन चारों की गिरफ्तारी की है. इसी मामले में मेरठ में भी एक गिरफ्तारी हुई है.

इसे भी पढ़ें--- यूपी: PFI के 5 सदस्य गिरफ्तार, CAA हिंसा में शामिल होने का है आरोप

प्रदेश में सीएए के विरोध में हिंसा भड़काने के मामले में पीएफआई का नाम सामने आया था. विरोध प्रदर्शन के नाम पर पीएफआई की ओर से भीड़ को भड़काने और हिंसा फैलाने के लिए हापुड़ समेत कई जनपदों में मोटी रकम बैंक में जमा कराई गई थी. हापुड़ में सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार को पीएफआई के एक सदस्य को पुरानी चुंगी से गिरफ्तार भी किया.

मेरठ से गिरफ्तार 4 को मिली जमानत

हालांकि अब तक की जानकारी के अनुसार मेरठ से पकड़े गए 5 आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और रविवार को स्पेशल मजिस्ट्रेट की अदालत में इन्हें पेश भी किया गया जिसमें से 4 लोगों को 151 धारा के तहत जमानत मिल गई और एक जमानती पेश नहीं कर पाया उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisement

पुलिस का दावा है कि यह सभी पीएफआई के सदस्य हैं और शांति भंग की आशंका के मद्देनजर सभी के विरुद्ध धारा 151 का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि सबसे पहले इनको गिरफ्तार कर मुकदमा लिखा गया है और बाकी इनकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें--- लखनऊ में PFI के 3 सदस्य गिरफ्तार, CAA प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप

जांच एजेंसियों की जांच में पीएफआई के देशभर में खुले 73 बैंक खातों में 120 करोड़ रुपये की धनराशि जमा किया जाना बताया जा रहा है. पुलिस ने उपद्रव में शामिल और पीएफआई के सक्रिय सदस्य थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी नदीम को बुलंदशहर रोड स्थित पुरानी चुंगी से गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी के उपद्रव में शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement