Advertisement

यूपी में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, लखनऊ में 23 और नोएडा में 21 जनवरी तक स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में दिन भर हुई बारिश के बाद बढ़ी सर्दी की वजह से  सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में नर्सरी से छठी क्लास की 23 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. इसके बाद सातवीं से लेकर बारहवीं क्लास तक स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होगा. नोएडा में 20 और 21 जनवरी को आठवीं तक स्कूल बंद रहेंगे.

बारिश के कारण तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा बारिश के कारण तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा
प्रियंका झा/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को रुक-रुक के बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में बारिश से बढ़ती सर्दी की वजह से सभी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं नोएडा में भी आठवीं तक स्कूलों की दो दिन की छुट्टी कर दी गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई है.

Advertisement

23 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे
स्कूल बंद करने के आदेश के बाद सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में नर्सरी से छठी क्लास की 23 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. इसके बाद सातवीं से लेकर बारहवीं क्लास तक स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होगा. नोएडा में आठवीं तक के स्कूल 20 और 21 जनवरी को बंद करने की घोषणा हुई है.

तापमान तीन से चार डिग्री गिरा
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में नमी बढ़ने से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. अगले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है. मंगलवार को वाराणसी में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, कानपुर में 5 डिग्री, गोरखपुर में 4.6 डिग्री, इलाहाबाद में छह डिग्री और झांसी में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

बारिश से फसल को नुकसान
सुबह से हो रही बारिश ने एकाएक ठिठुरन बढ़ा दी है. यह फिलहाल किसानों के लिए अच्छी साबित हो सकती है लेकिन बारिश अगर लगातार होती रही तो इससे सरसो और आलू की फसलों को भी नुकसान पहुंचेगा. कानपुर सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के डॉक्टर अनिरुद्ध के मुताबिक मंगलवार को लगभग 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement