Advertisement

उत्तराखंड: बादल फटने से 2 दर्जन गांवों में भारी तबाही, सड़क संपर्क टूटा

उत्तराखंड में मंगलवार देर शाम बादल फटने से तबाही मच गई. बादल फटने और भारी ओलावृष्टि से तकरीबन 2 दर्जन गांवों में तकरीबन 200 मवेशियों की मौत की आशंका जताई जा रही है. एक बुजुर्ग के लापता होने की खबर भी मिली है.

सबा नाज़
  • नैनीताल,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

उत्तराखंड में मंगलवार देर शाम बादल फटने से तबाही मच गई. बादल फटने और भारी ओलावृष्टि से तकरीबन 2 दर्जन गांवों में भारी तबाही हुई है. इससे इन इलाकों का बाकी इलाकों से सड़क संपर्क भी टूट गया है. प्रशासन ने इस इलाकों में राहत टीमें भेजी हैं. तकरीबन 200 मवेशियों की मौत की आशंका जताई जा रही है. एक बुजुर्ग के लापता होने की खबर भी मिली है.

Advertisement

उत्तराखंड के चकराता की त्यूणी तहसील में कुदरत के इस कहर से बड़े पैमाने पर फसलें भी प्रभावित हुई हैं. बताया जा रहा है कि दो किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह धवस्त हो गई है. जिसके चलते रास्ता बंद हो गया है.

सड़कों के टूट जाने के कारण राज्य का प्रशासनिक अमला घटना स्थल पहुंच पाने में नाकाम रहा. हालांकि एसडीएम अपनी टीम के साथ घटना का जायजा लेने के लिए बुधवार को त्यूणी के प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement