Advertisement

योग दिवस पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, नहीं शामिल होगा उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि राज्य 21 जून को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जश्न का आधिकारिक तौर पर हिस्सा नहीं होगा. उन्होंने इस आयोजन को प्रचार पाने की कवायद करार दिया.

aajtak.in
  • देहरादून,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि राज्य 21 जून को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जश्न का आधिकारिक तौर पर हिस्सा नहीं होगा. उन्होंने इस आयोजन को प्रचार पाने की कवायद करार दिया.

हरीश रावत ने देहरादून में संवाददाताओं से कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जश्न का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि हमारी इस बारे में ढोल पीटने में दिलचस्पी नहीं है.’ हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड शारीरिक और मानसिक देखभाल की प्राचीन भारतीय पद्धति को प्रोत्साहन देने के पक्ष में है और इसके लिए उसकी अपनी योजना है.

Advertisement

रावत ने कहा, ‘हालांकि, हमारी इस बारे में ढोल पीटने में दिलचस्पी नहीं है. हम सितंबर से योग को प्रोत्साहन देने के लिए जल्द ही विस्तृत कार्य योजना के साथ आएंगे.’

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement