Advertisement

'जुड़वां' के 20 साल पूरे, अब देखें 'जुड़वां 2' का पोस्टर

सलमान खान की 'जुड़वां' को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं. इसी के साथ ही वरुण धवन ने इसके सीक्वल यानी 'जुड़वां 2' का पोस्टर रिलीज किया है...

जुड़वां 2 में वरुण धवन के दो 2 अवतार जुड़वां 2 में वरुण धवन के दो 2 अवतार
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जुड़वां' के 20 साल आज यानी 7 फरवरी को पूरे हुए हैं और इस मौके पर अब एक बार फिर से डेविड धवन और साजिद नाडियाडवाला ने मिलकर 'जुड़वां 2' की शूटिंग के दौरान के ही फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है.

इस पोस्टर में एक जेंटलमैन 'प्रेम' है तो दूसरी तरफ गली का माचो मैन 'राजा' है. इन दोनों किरदारों को अभिनेता वरुण धवन निभा रहे हैं. वरुण के साथ इस फिल्म में तापसी पन्नू और जैकलीन हैं. इस फिल्म में पुरानी वाली फिल्म के दो गाने भी रखे गए हैं. इनमें 'आती है क्या 9 से 12' और 'ऊंची है बिल्डिंग' शामिल हैं.

Advertisement

12 घंटे में 50 लाख लोगों ने देखा वरुण धवन की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर

आपको बता दें साल 1997 में आई 'जुड़वां' फिल्म में सलमान खान डबल रोल में थे और उनके साथ रंभा और करिश्मा कपूर नजर आई थीं. इसके डायरेक्टर थे डेविड धवन और वरुण धवन वाली फिल्म को भी वही डायरेक्ट कर रहे हैं.

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च, देखें वरुण-आलिया का मस्त अंदाज

डेविड ने कहा- जब 'जुड़वां' रिलीज हुई थी तो हमें लगा था कि ज्यादा लोग थिएटर में नहीं जाएंगे. लेकिन बाद में पता लगा कि शोज हाउसफुल जा रहे हैं.

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला गाना: देखें वरुण-आलिया का होली वाला डांस

बता दें कि 'जुड़वां' दरअसल, तेलुगु फिल्म 'हैलो ब्रदर' की रीमेक थी और यह फिल्म चाइनीज फिल्म 'ट्विन ड्रैगन्स' पर आधारित थी. वैसे 'जुड़वां 2' इस साल 29 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

सलमान खान की 'दंबग 3' में होगी ये एक्ट्रेस, अक्षय के साथ कर चुकी है फिल्म


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement