Advertisement

ABCD-2 के नए सॉन्ग में वरुण धवन का जबरदस्त डांस

वरुण धवन की आगामी फिल्म ABCD2 का नया सॉन्ग 'चुनर' रिलीज हो गया है. इसमें जहां एक ओर वरुण फिल्म में अपनी मां को याद करते दिखाए गए हैं, वहीं अपने जबरदस्त डांसिंग स्कि‍ल्स से भी मन मोह लेते हैं.

'चुनर' सॉन्ग में वरुण धवन 'चुनर' सॉन्ग में वरुण धवन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

वरुण धवन की आगामी फिल्म ABCD2 का नया सॉन्ग 'चुनर' रिलीज हो गया है. इसमें जहां एक ओर वरुण फिल्म में अपनी मां को याद करते दिखाए गए हैं, वहीं अपने जबरदस्त डांसिंग स्कि‍ल्स से भी मन मोह लेते हैं.

इस नए वीडियो सॉन्ग में वरुण अपनी शानदार बॉडी कट्स को दिखाने के साथ ही 'तांडव' नृत्य जैसी मुद्रा में भी दिख रहे हैं. इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने गाया है, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर सचिन जिगर के कंपोज किया है. डांस पर बेस्ड फिल्म ABCD2 का यह गीत फिल्म को लेकर नई जिज्ञासा पैदा करता है.

Advertisement

वरुण के इस सॉन्ग को रिलीज के साथ ही इंडस्ट्री में तारीफ मिलनी शुरू हो गई है. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया है, 'बहुत खूब, बहुत अच्छे वरुण. तुम इस सॉन्ग में बेहतरीन लग रहे हो. अब फिल्म का इंतजार है. बहुत सारा प्यार.'

फिल्म ABCD2 में वरुण धवन के अलावा श्रद्धा कपूर और प्रभु देवा अहम किरदार में हैं. यह फिल्म एक असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है.  रेमो डी सूजा के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 19 जून 2015 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement