Advertisement

60वें जन्मदिन पर मेनका गांधी को बेटे से मिला ये गिफ्ट

वरुण गांधी ने अपनी मां मेनका गांधी के जन्मदिन पर ट्विटर पर एक फोटो कोलाज शेयर कर बधाई दी है.

वरुण गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया कोलाज वरुण गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया कोलाज
अंजलि कर्मकार/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी आज 60 साल की हो गई हैं. बहुत से लोगों ने इस मौके पर मेनका गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. लेकिन, उनके बेटे वरुण गांधी ने उनको कुछ अलग अंदाज में बधाई संदेश भेजा है. सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी ने अपनी मां मेनका गांधी के जन्मदिन पर ट्वीट करते हुए एक फोटो कोलाज पोस्ट की है. इसमें वरुण गांधी और मेनका गांधी की काफी पुरानी-पुरानी तस्वीरें शामिल हैं.

Advertisement

इस कोलाज में वरुण गांधी ने अपनी मां मेनका गांधी के साथ अपने बचपन की तस्वीरों के अलावा हाल की कुछ फोटोज को भी शामिल किया है. इन तस्वीरों में मां-बेटा प्यार देखा जा सकता है.

पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
मेनका गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है. बंधाई संदेश में पीएम ने कहा, 'महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को बधाई. मैं उनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.' मेनका गांधी को उनके सहयोगी मंत्रियों ने भी बधाई संदेश भेजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement