Advertisement

वरुण गांधी की मांग- राजनीति में युवाओं को मिले 25 फीसदी आरक्षण

वरुण गांधी ने कहा कि राजनीति में नेताओं के रिश्तेदार और उनके बेटों को ही अवसर मिलते हैं. ऐसे में आम आदमी को अगर राजनीति में आरक्षण मिलेगा तो देश का भला होगा.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीजेपी सांसद वरुण गांधी
सना जैदी/अभिषेक रस्तोगी
  • शामली,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने राजनीति में युवाओं को 25 फीसदी आरक्षण दिए जाने की मांग की है. शामली के रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि राजनीति में आने के लिए युवाओं को 25 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए.

युवाओं के राजनीति से आने में देश का होगा भला
वरुण गांधी ने कहा कि राजनीति में नेताओं के रिश्तेदार और उनके बेटों को ही अवसर मिलते हैं. ऐसे में आम आदमी को अगर राजनीति में आरक्षण मिलेगा तो देश का भला होगा.

Advertisement

जनता सांसद और विधायक से मांगे जवाब
इसके आलावा वरुण गांधी ने कहा कि जनता एमपी और एमएलए से हिसाब मांगे कि उन्होंने 2 साल में क्या-क्या और कहां काम किए हैं. कहां कितना पैसा खर्च हुआ है. अगर काम का जवाब न मिले तो उनका केस फाइल करें. यह जागरूकता देश में लानी है. वरुण गांधी ने महाराष्ट्र और बुंदेलखंड के सूखे पर भी चिंता जाहिर की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement