Advertisement

वेंकैया नायडू का उप-राष्ट्रपति बनना लगभग तय, वोटिंग आज

संसद के दोनों सदनों के 787 सदस्यीय प्रभावी निर्वाचक मंडल के बीच नायडू बहुत बेहतर स्थिति में हैं. राजग को लोकसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल है और दक्षिण भारत के कुछ राजनीतिक दल भी समर्थन दे रहे हैं.

वेंकैया नायडू और पीएम मोदी वेंकैया नायडू और पीएम मोदी
राम कृष्ण/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

पर्याप्त संख्या बल होने के कारण राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का उप राष्ट्रपति बनना तकरीबन तय है. वह भैरों सिंह शेखावत के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की पृष्ठभूमि वाले दूसरे उप राष्ट्रपति होंगे. उप राष्ट्रपति पद के लिए पांच अगस्त को होने वाले चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता नायडू का मुकाबला विपक्षी उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से है.

Advertisement

संसद के दोनों सदनों के 787 सदस्यीय प्रभावी निर्वाचक मंडल के बीच नायडू बहुत बेहतर स्थिति में हैं. राजग को लोकसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल है और दक्षिण भारत के कुछ राजनीतिक दल भी समर्थन दे रहे हैं. लोकसभा में अभी 543 और राज्यसभा में 244 सदस्य हैं. लोकसभा में दो सीट रिक्त हैं, जबकि राज्यसभा में एक सीट.

बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक राजग के राज्यसभा के 81 सदस्यों और लोकसभा के 338 सदस्यों के अलावा दोनों सदनों में अन्नाद्रमुक के 50, वाईएसआर कांग्रेस के 10 और तेलंगाना राष्ट्र समिति के 14 सदस्य भी नायडू के पक्ष में मतदान करेंगे. इस तरह 493 सदस्यों के साथ नायडू 394 के जरूरी आंकड़े को आसानी से पार कर लेंगे. भाजपा को तो 500 मतों के मिलने की उम्मीद है.

महात्मा गांधी के पौत्र एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी विपक्ष के उम्मीदवार हैं. पूर्व राजनयिक गांधी को कांग्रेस, वामदल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन भी हासिल है. अब राजग में शामिल हो चुके जनता दल (यू) ने भी गांधी को समर्थन देने का ऐलान किया है. हालांकि गांधी को जरूरी मतों का आधा भी मिलने की उम्मीद नहीं है.

Advertisement

शनिवार को होने वाले चुनाव के लिए राज्यसभा सचिवालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वर्तमान उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. वह 11 अगस्त 2007 से इस पद पर हैं. 11 अगस्त 2012 को वह दोबारा इस पद पर चुने गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement