Advertisement

VHP नेता ने चीन यात्रा पर मोदी की आलोचना की

चीन की यात्रा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए विहिप के वरिष्ठ नेता आचार्य धर्मेन्द्र महाराज ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देश विश्वसनीय नहीं है और प्रधानमंत्री को इसके बजाए इस्राइल के साथ सबंध मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

विहिप नेता आचार्य धर्मेंद्र महाराज विहिप नेता आचार्य धर्मेंद्र महाराज
aajtak.in
  • वडोदरा,
  • 19 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

चीन की यात्रा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए विहिप के वरिष्ठ नेता आचार्य धर्मेन्द्र महाराज ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देश विश्वसनीय नहीं है और प्रधानमंत्री को इसके बजाए इस्राइल के साथ सबंध मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'चीन विश्वसनीय मित्र नहीं है. जम्मू कश्मीर के बगैर भारत का नक्शा उस देश (चीन) द्वारा दिखाए जाने के बाद आत्म सम्मान वाला कोई व्यक्ति चीन की यात्रा नहीं करेगा. चीन पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर में बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए भारी मात्रा में धन निवेश कर रहा है.'

Advertisement

विहिप नेता ने कहा, 'अगर दूसरा कोई होता तो वो वहां थूकता.' उन्होंने प्रधानमंत्री से इस देश की बजाय इस्राइल की यात्रा करने और उसके साथ संबंध मजबूत करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मोदी को यह फैसला करने की जरूरत है कि चीन पर कभी विश्वास नहीं करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल के नक्शे कदम पर वह चलेंगे या एक ‘वैश्विक व्यक्ति’ बनेंगे.

धर्मेन्द्र महाराज ने मंगोलिया को बुनियादी ढांचा विकास के लिए एक अरब डॉलर का ऋण मुहैया करने को लेकर भी मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह चंगेज खान का देश है.

उन्होंने जानना चाहा कि मोदी ने अभी तक राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या की यात्रा क्यों नहीं की है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के केदरानाथ की यात्रा करने के बाद मोदी के लिए आवश्यक है कि वह अयोध्या की यात्रा करें.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement