Advertisement

केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में सियासी रौनक, उपराष्ट्रपति और LG भी पहुंचे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में रविवार को तमाम राजनीतिक हस्तियां जुटीं. आमतौर पर प्रशासनिक मामलों में एक-दूसरे के खिलाफ हमला बोलने वाले केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल का जब इफ्तार में आमना-सामना हुआ तो दोनों गर्मजोशी से मिले.

इफ्तार पार्टी में पहुंचे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (फोटो- ट्विटर) इफ्तार पार्टी में पहुंचे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में रविवार को तमाम राजनीतिक हस्तियां जुटीं. आमतौर पर प्रशासनिक मामलों में एक-दूसरे के खिलाफ हमला बोलने वाले केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल का जब इफ्तार में आमना-सामना हुआ तो दोनों गर्मजोशी से मिले.

इफ्तार पार्टी में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी मौजूद रहीं. पार्टी में जब उपराज्यपाल नजीब जंग पहुंचे तो केजरीवाल ने गर्मजोशी से उन्हें गले लगाया. जेडीयू और टीएमसी के नेता भी केजरीवाल की दावत में पहुंचे.

Advertisement

इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, सांसद भगवंत मान समेत पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे.

बता दें कि केजरीवाल ने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इफ्तार का न्योता भेजा था, लेकिन वह कोलकाता में होने के चलते इसमें शामिल नहीं हो सकीं. उनकी ओर से पार्टी के दूसरे नेता इफ्तार में पहुंचे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement