Advertisement

बुराड़ी मर्डर केसः मंत्री सत्येंद्र जैन से मिला पीड़ित परिवार, मांगी सुरक्षा और आर्थिक मदद

दिल्ली के बुराड़ी में लेबर चौक पर दिनदहाड़े हुई 21 साल की लड़की की हत्या ने देश की राजधानी को हिला के रख दिया था. शनिवार को मृतक लड़की के माता-पिता और इलाके के लोग परिवार की कुछ मांगे लेकर आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन से मुलाकात करने पहुंचे.

परिवार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ले जाने की भी मांग उठाई परिवार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ले जाने की भी मांग उठाई
मोनिका शर्मा/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:54 AM IST

दिल्ली के बुराड़ी में लेबर चौक पर दिनदहाड़े हुई 21 साल की लड़की की हत्या ने देश की राजधानी को हिला के रख दिया था. शनिवार को मृतक लड़की के माता-पिता और इलाके के लोग परिवार की कुछ मांगे लेकर आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान इलाके से विधायक संजीव झा और प्रवक्ता दिलीप पांडेय भी मौजूद रहे.

Advertisement

परिवार ने रखी कई मांगें
परिवार ने अपनी मांगों को लिखित में सत्येन्द्र जैन के सामने रखा. इसमें फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ले जाने, चश्मदीद की सुरक्षा बढ़ाने और आर्थिक मदद के अलावा परिवार के एक सदस्य को दिल्ली सरकार में नौकरी देने की गुहार लगाई है. मंत्री से बातचीत के दौरान इलाके के लोगों ने दिल्ली पुलिस पर जमकर आरोप लगाए. परिवार के लोगों ने बताया कि हत्या करने वाला शख्स काफी पहले से लड़की का पीछा कर रहा था.

एक्शन लेने की बजाये पुलिस ने कराया था समझौता
सत्येन्द्र जैन ने पूछा कि क्या तब पुलिस में लड़की या परिवार ने शिकायत नहीं की? इलाके के लोगों ने मंत्री को बताया कि लड़की ने पुलिस को बहुत शिकायत की लेकिन पुलिस ने कच्ची शिकायत करके और समझौता करके भेज दिया. इसके बाद लड़के ने चाकू के नोंक पर शिकायत की कॉपी भी छीन ली थी.

Advertisement

नहीं मिला इंसान तो करेंगे भूख हड़ताल
लड़की की मां और पिता दोनों ही मंत्री से मुलाकात के वक्त भावुक हो गए और रोने लगे. लड़की की मां ने सत्येन्द्र जैन को बताया कि उनकी बेटी परिवार का ख्याल रखती थी और उन्हें उस पर गर्व था. उनकी बेटी को इंसाफ मिल और हत्यारे को फांसी हो. आगे मृतक लड़की की मां ने कहा है कि उनके परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो वो भूख हड़ताल पर बैठेंगी. मंत्री सत्येन्द्र जैन ने सोमवार तक मांग पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement