Advertisement

बिहार: इंजीनियर के घर और लॉकर से मिली दो सोने की ईंट समेत 5 करोड़ की संपत्ति

बिहार में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं इसका अंदाजा बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के इंजीनियर के घर पड़े छापा के बाद मिली अकूत संपत्ति से पता चलता है. निगरानी विभाग की विशेष इकाई ने बुडको के सहायक अभियंता के पटना के राजीव नगर स्थित आवास पर छापेमारी की और लगभग पांच करोड़ की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया.

बिहार के इंजीनियर के घर छापा बिहार के इंजीनियर के घर छापा
सबा नाज़/सुजीत झा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

बिहार में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं इसका अंदाजा बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के इंजीनियर के घर पड़े छापा के बाद मिली अकूत संपत्ति से पता चलता है. निगरानी विभाग की विशेष इकाई ने बुडको के सहायक अभियंता के पटना के राजीव नगर स्थित आवास पर छापेमारी की और लगभग पांच करोड़ की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया.

Advertisement

बुडको के सहायक अभियंता कामेश्वर प्रसाद सिंह के घर की गई छापेमारी के बाद निगरानी विभाग को मिले सबूत से अधिकारियों के होश उड़ गए. निगरानी विभाग ने जांच में तेजी लाकर 22 अगस्त को आशियाना नगर के एचडीएफसी बैंक में कामेश्वर प्रसाद सिंह के लॉकर की तलाशी ली. लॉकर के खुलते ही निगरानी विभाग के अधिकारियों से लेकर बैंक के कर्मचारियों तक के पैरों के तले की जमीन खिसक गई.

नोटों की कई गड्डियां हुई बरामद
निगरानी विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर प्रसाद सिंह के लॉकर से 1-1 किलोग्राम के सोने की दो ईंट के अलावा नोटों की इतनी गड्डियां मिली जिसे मिलाने में निगरानी विभाग के पसीने छूट गए. जानकारी के अनुसार बुडको के सहायक अभियंता कामेश्वर प्रसाद सिंह के लौकर से 2 करोड़ 71 लाख रुपये के चल संपत्ति बरामद की गई. अचल संपत्ति के मूल्य का आंकलन किया जा रहा है.

Advertisement

छापे की हुई वीडियोग्राफी
निगरानी विभाग के विशेष इकाई के आईजी रत्न संजय कटियार ने कहा कि बुडको के सहायक अभियंता ने राज्य सरकार को दिए गए अपनी संपत्ति के ब्योरे में बैंक के पांच लौकरों का जिक्र नहीं किया था. आईजी रत्न संजय ने ये भी कहा कि बैंक में लॉकर उनकी पत्नी मंजु सिंह, इंजीनियर बेटे, दामाद और बेटी के नाम से बैंक के अलग-अलग शाखाओं में थी. इन सभी लॉकरों को खंगाला गया है. उन्होंने कहा कि कामेश्वर प्रसाद सिंह ने लॉकरों को खंगालने में पुलिस की मदद नहीं की. लॉकरों को खोलने से लेकर उसमें रखे पैसे और जेवरात को निकालने तक की वीडियोग्राफी कराई गई है.

रुपयों से जुड़ा वारणसी का तार
निगरानी विभाग के विशेष इकाई के आईजी रत्न संजय ने कहा कामेश्वर प्रसाद सिंह की बेटी एकता प्रियदर्शनी के लॉकर से दो सोने के ईंट जिसकी कीमत करीब 61 लाख रुपये और एक सोने का नेकलेस जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये है बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि कामेश्वर प्रसाद सिंह के घर और लॉकर से जेवरात और नगदी बरामद की गई है जिसकी कीमत 1 करोड़ 39 लाख रुपये है. आईजी रत्न संजय ने कहा कि कामेश्वर प्रसाद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कामेश्वर प्रसाद सिंह के लॉकर से जो रुपये मिले वो अलग पेपर में लपेटे हुए थे. ये अखबार वाराणसी से छपा हुआ था. उम्मीद ये जताई जा रही है कि रुपये कहीं वाराणसी से तो नहीं लाए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement