Advertisement

अरुण जेटली बोले- बैंक माल्या से अपना बकाया वसूल कर लेंगे

बिजनेसमैन विजय माल्या के मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीएम सांसद एमबी राजेश और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. करीब 17 सरकारी बैंकों का कर्ज चुकाने में नाकामयाब रहे विजय माल्या देश छोड़ चुके हैं.

राज्यसभा में माल्या के मुद्दे पर बोले अरुण जेटली राज्यसभा में माल्या के मुद्दे पर बोले अरुण जेटली
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

लोकसभा में गुरुवार को विजय माल्या के मुद्दे पर कॉरपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बैंक अपना पैसा वसूलने के लिए हर सभंव कदम उठा सकते हैं और सरकार की तरफ से उन्हें पूरी छूट है.

बैंकों को हर संभव कदम उठाने की छूट
अरुण जेटली ने लोकसभा में इस मामले पर बयान देते हुए बताया कि माल्या पर 9091 करोड़ रुपये का कर्ज है और देशभर में उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों को अपना बकाया वसूलने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव कदम उठाने की छूट है. जेटली ने ये भी बताया कि भारत में माल्या की कुछ संपत्ति अटैच की गई है.

Advertisement

राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस ने विजय माल्या का मुद्दा उठाया. कांग्रेस ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी लपेटने की कोशिश की है. उच्च सदन में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस केस में केंद्र को भी पार्टी बनाया जाए.

आजाद ने सरकार को घेरते हुए कहा कि विजय माल्या कोई सुई नहीं है, जिन्हें पकड़ा नहीं जा सकता. वो एक किलोमीटर दूर से भी नजर आ सकते हैं. कांग्रेस ने कहा कि हमेशा परियों के साथ घूमने वाले माल्या अचानक गायब कैसे हो गए?

जेटली का पिछली यूपीए सरकार पर आरोप
कॉरपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में माल्या के मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने इसके लिए पिछली यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. जेटली ने कहा सितंबर 2004 में माल्या को बैंकों की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. उन्होंने कहा कि माल्या को लोन यूपीए सरकार में मिला था.

Advertisement

माल्या ने कैसे छोड़ दिया देश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सदन में कहा कि 'सवाल ये नहीं है कि माल्या को लोन किसने दिया, सवाल ये है कि माल्या देश छोड़कर कैसे चले गए. माल्या को देश छोड़ने की इजाजत क्यों दी गई?' उन्होंने कहा कि बैंकों ने 5 मार्च को तब तक केस दर्ज नहीं कराया था, जब तक अटॉर्नी जनरल ने ये नहीं बताया कि विजय माल्या ने देश छोड़ दिया है.

लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव
बिजनेसमैन विजय माल्या के मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीएम सांसद एमबी राजेश और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. करीब 17 सरकारी बैंकों का कर्ज चुकाने में नाकामयाब रहे विजय माल्या देश छोड़ चुके हैं.

बीजेपी सासंद किरीट सोमैया भी गुरुवार को शून्यकाल के दौरान लोकसभा में माल्या के मुद्दे को उठाएंगे.

इशरत केस पर बयान देंगे राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को लोकसभा में इशरत जहां मामले पर बयान देंगे. बीजेपी सांसदों ने इसके लिए सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिया है. सत्यपाल सिंह, अनुराग ठाकुर, कैलाश नारायण सिंह देव (बीजेडी), डॉ. किरीट सोमैया और निशिकांत दूबे ने इशरत जहां मामले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया  है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement