Advertisement

ED ने महाराष्ट्र में माल्या के 100 करोड़ का फॉर्म हाउस किया जब्त

ईडी ने पिछले सितंबर में बीच के पास 17 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस को धनशोधन निवारण कानून के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से जब्त किया था.

विजय माल्या विजय माल्या
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के अलीबाग में शराब कारोबारी विजय माल्या के नियंत्रण वाले एक फार्म हाउस को उनके खिलाफ धनशोधन आरोपों की जांच के सिलसिले में जब्त कर लिया.

एजेंसी ने पिछले सितंबर में बीच के पास 17 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस को धनशोधन निवारण कानून के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से जब्त किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल में वहां रह रहे लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया था. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह संपत्ति मांड्वा फॉर्म्स प्रा. लि. की है, जिस पर माल्या का नियंत्रण है.

Advertisement

एजेंसी के मुंबई कार्यालय की एक टीम ने गुरुवार को फार्म हाउस पर जब्ती संबंधी आदेश चिपकाया. महाराष्ट्र के रायगढ़ में अलीबाग की इस संपत्ति की पंजीकृत कीमत 25 करोड़ है, जबकि बाजार मूल्य 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसमें कहा गया है कि मांड्वा फॉर्म्स प्रा. लि. ने अस्थाई जब्ती के ईडी के आदेश के खिलाफ अपीलीय प्राधिकरण में अपील की थी. प्राधिकरण ने दो दिन पहले ही आवेदन को खारिज कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement