Advertisement

पाटीदारों को मनाएगी BJP, आंदोलन में लाठीचार्ज की होगी जांच

सरकार के जरिए बनाए गए K.A. पुंज आयोग इस मामले की जांच करेगा. इसके लिए पुलिस दमन के शिकार पाटीदार परिवारों और गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे. परिवारों और गवाहों को आयोग के सामने हलफनामा भी देना होगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

गुजरात में पाटीदारों की नाराजगी विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी को काफी भारी पड़ी थी. यही कारण है कि राज्य की विजय रुपाणी सरकार अब पाटीदारों को मनाने में जुटी है. पाटीदार आंदोलन के वक्त किए गए पुलिस लाठीचार्ज की राज्य सरकार अब आयोग के जरिए जांच करवाएगी.

सरकार के जरिए बनाया गया K.A. पुंज आयोग इस मामले की जांच करेगा. इसके लिए पुलिस दमन के शिकार पाटीदार परिवारों और गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे. परिवारों और गवाहों को आयोग के सामने हलफनामा भी देना होगा.

Advertisement

आपको बता दें कि पाटीदार आंदोलन के वक्त जीएमडीसी मैदान में पाटीदारों पर हुए लाठीचार्ज और उसके बाद भड़की हिंसा में पुलिस ने किए दमन की जांच होगी. पिछले साल पुलिस दमन की जांच के लिए आयोग बनाया था. लेकिन जांच अब शुरू होगी.  

आनंदी बेन को देना पड़ा था इस्तीफा

गौरतलब है कि बीते वर्ष पाटीदार आंदोलन के बाद दबाव में आईं आनंदीबेन ने अपना इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने यह कहकर इस्तीफा दिया था कि वह चाहती हैं कि अब उनकी जगह कोई युवा नेता आगे आए. उन्होंने अपना इस्तीफा फेसबुक पोस्ट के जरिए दिया था.

पाटीदार आंदोलन के बाद ही हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर जैसे नेता बनकर उभरे. जिन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की नाक में दम करे रखा.

हार्दिक पटेल के नेतृत्व में 2015 में पटेल समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया था. सरकारी नौकरी से लेकर कॉलेजों में एडमिशन में 10 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे थे. पटेल समुदाय का आंदोलन हिंसक रूप भी अख्तियार कर लिया था. इसके बाद से पटेल समुदाय बीजेपी से नाराज चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement