Advertisement

UN में मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने पर रोक से भारत निराश

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘हम निराश हैं कि आतंकवादी नेता मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उस समिति में सूचीबद्ध करने के भारत के आवेदन पर एक तकनीकी रोक लगा दी गई है, जिसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव नम्बर 1267, 1989 और 2253 के तहत हुई है.’

लव रघुवंशी/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:58 AM IST

भारत पठानकोट आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता और जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र समिति में प्रतिबंधित करने के उसके आवेदन पर एक तकनीकी रोक लगा देने से निराश है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘हम निराश हैं कि आतंकवादी नेता मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उस समिति में सूचीबद्ध करने के भारत के आवेदन पर एक तकनीकी रोक लगा दी गई है, जिसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव नम्बर 1267, 1989 और 2253 के तहत हुई है.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह भारत की समझ से परे है कि पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसकी ज्ञात आतंकवादी गतिविधियों के लिए सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन समूह के मुख्य नेता, वित्तपोषक और प्रेरक को प्रतिबंधित करने पर तकनीकी रोक लगा दी गई है.’

स्वरूप ने कहा, ‘हाल में दो जनवरी को पठानकोट में हुआ आतंकवादी हमला यह दिखाता है कि भारत अजहर को प्रतिबंधित नहीं करने के खतरनाक दुष्परिणाम भुगत रहा है.’

चीन ने किया प्रतिबंध का विरोध
स्वरूप ने कहा, ‘आतंकवादी समूहों के वैश्विक नेटवर्क को देखते हुए इसके पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए निहितार्थ हैं.’ चीन ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख पर प्रतिबंध का विचार कर रही संयुक्त राष्ट्र समिति से अनुरोध किया था वह इस पर फिलहाल रोक लगा दे.

Advertisement

दो जनवरी को पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने गत फरवरी में संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र लिखकर अजहर को अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध करने के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया था.

पठानकोट में सात जवान शहीद हुए थे
इस प्रतिवेदन के साथ संगठन के आतंकवादी गतिविधियों और पठानकोट हमले में उसकी भूमिका के मजबूत सबूत दिये गए थे. हमले में सात सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement