Advertisement

दो गांववालों ने खुले में किया पेशाब, लगा 500 का जुर्माना

उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर में सार्वजनिक स्‍थल पर पेशाब करने के लिए दो गांव वालों पर 500-500 रुपए जुर्माना लगाया गया है. मिथन कुंवर प्रताप गांव की पंचायत ने पंचायत राज एक्‍ट के तहत यह जुर्माना लगाया है.

घर में शौचालय फिर भी खुले में कर रहे थे पेशाब घर में शौचालय फिर भी खुले में कर रहे थे पेशाब
सबा नाज़
  • बिजनौर,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर में सोमवार को सार्वजनिक स्‍थल पर पेशाब करने के लिए दो ग्रामीणों पर 500-500 रुपए जुर्माना लगाया गया है. मिथन कुंवर प्रताप गांव की पंचायत ने पंचायत राज एक्‍ट के तहत यह जुर्माना लगाया है.

जिन दो लोगों पर जुर्माना लगाया गया है, वे एक ही परिवार के सदस्‍य हैं. सरकारी योजना के तहत बने अपने घर में वे शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे थे. बिजनौर से 15 किमी दूर स्थित गांव में जिला मजिस्‍ट्रेट के आने के एक दिन बाद यह जुर्माना लगाया गया.

Advertisement

गांव के प्रधान सतेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में डीएम के आने के बाद उनसे दोषियों के बारे में शिकायत की गई थी. इसके बाद डीएम ने पंचायत राज एक्‍ट 1947 के तहत जुर्माना लगाने के निर्देश दिए थे. सतेंद्र ने बताया कि पंचायत जल्‍द ही एक प्रस्‍ताव पारित करेगी, ताकि कोई भी ग्रामीण इस तरह का काम नहीं करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement