Advertisement

VIRAL TEST: क्या है नेहरू की इस बेहद चर्चित फोटो की असल कहानी

गुजरात चुनाव के समय भी नेहरू की इस फोटो को खूब शेयर किया जा रहा था. इस फोटो को देख कर ऐसा लग रहा है कि कोई लड़की नेहरू को पीछे से किस कर रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल नेहरू की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नेहरू की फोटो
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भारतीय राजनीति की एक ऐसी शख्सियत हैं जो हमेशा चर्चा में रहते हैं. खास तौर पर जब भी देश में कोई चुनाव होता है, जवाहरलाल नेहरू से जुड़ी कोई खबर या फोटो नए सिरे से जरूर वायरल होती है. इस समय कर्नाटक चुनाव की सरगर्मी पूरे देश में है और इसी बीच एक पुरानी फोटो फिर से वायरल हो रही है. हालांकि यह वही तस्वीर है जिसकी वजह से बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पहले विवादों में फंस चुके हैं.

Advertisement

इस बात की पूरी संभावना है कि यह फोटो आपने पहले भी कभी देखी होगी या किसी वॉट्सऐप ग्रुप पर किसी ने इस फोटो के बारे में कुछ मैसेज लिख कर डाला होगा. गुजरात चुनाव के समय भी नेहरू की इस फोटो को खूब शेयर किया जा रहा था. इस फोटो को देख कर ऐसा लग रहा है कि कोई लड़की नेहरू को पीछे से किस कर रही है.

फेसबुक पर 'फिर एक बार मोदी सरकार' नाम के एक पेज पर यह फोटो शेयर की गई है. इस पेज को 28 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और यहीं पर 4 मई को नेहरू की यह तस्वीर डाली गई जिसमें लिखा है, 'चाचा नेहरू अंग्रेजों से लोहा लेते हुए- दुर्लभ तस्वीर को शेयर करके सारे देश को बताएं.'

देखते ही देखते 4 दिन के भीतर 34 हजार से ज्यादा लोगों ने इस फोटो को शेयर कर दिया और अपने हिसाब से बहुत सारे लोगों ने इस फोटो के बारे में कमेंट भी लिख डाले. तमाम कमेंट्स ऐसे हैं जिसमें इस तस्वीर के दम पर नेहरू के चरित्र पर सवाल उठाए गए हैं.

Advertisement

जब हमने इस तस्वीर की असलियत जानने के लिए पड़ताल शुरू की तो जल्दी पता चल गया कि यह तस्वीर किसी अंग्रेज महिला की नहीं बल्कि एक भारतीय महिला की ही है. यह भारतीय महिला और कोई नहीं बल्कि नेहरू की भांजी नयनतारा सहगल हैं. नयनतारा सहगल जवाहरलाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी पंडित की दूसरी बेटी हैं और अंग्रेजी की विख्यात लेखिका भी हैं जिन्होंने कई किताबें लिखी हैं.

इंटरनेट पर ही और खोजबीन से पता चला कि जो फोटो वायरल की जा रही है उसे असल में काट-छांट कर दिखाया जा रहा है. इसी फोटो का एक दूसरा वर्जन भी इंटरनेट पर मौजूद है जिसमें एक और बुजुर्ग महिला को पीछे से देखा जा सकता है. यह बुजुर्ग महिला नयनतारा सहगल की मां विजयलक्ष्मी पंडित हैं.

इस बारे में पूरी तरह पुख्ता जानकारी जुटाने के लिए हमने खुद नयनतारा सहगल से बात की जो अब देहरादून में रहती हैं. जब हमने उन्हें यह फोटो वॉट्सऐप के जरिए भेजी तो उन्होंने फौरन इसे पहचान लिया और कहा कि इस तस्वीर में नेहरू के पीछे जो महिला दिख रही है वह कोई अंग्रेज नहीं बल्कि खुद वही हैं.

नयनतारा सहगल को इस तस्वीर की ठीक तारीख तो याद नहीं थी लेकिन उन्होंने हमें इतना बताया कि यह तस्वीर लंदन एयरपोर्ट की है जब वह अपनी मां के साथ अपने मामा नेहरू को रिसीव करने एयरपोर्ट पर गई थीं. उन्होंने कहा कि नेहरू उस वक्त लंदन आए थे और उस समय उनकी मां विजयलक्ष्मी पंडित इंग्लैंड में भारत की हाई कमिश्नर थीं.

Advertisement

सहगल ने बताया कि यह घटना 1955 की होगी. उन्होंने यह भी बताया कि फोटो में जो दूसरा शख्स दिख रहा है वह ब्रिटिश हाई कमीशन का अफसर रहा होगा. जब हमने उन्हें बताया कि इस फोटो को कुछ और बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है तो वह इस बात से बेहद आहत हुईं. उनसे हमारी बातचीत आप खुद सुन सकते हैं.

नयनतारा सहगल से बातचीत करने के बाद हमने लंदन एयरपोर्ट पर नेहरू की फोटो तलाशनी शुरू की तो कई और तस्वीरें मिल गईं और यह भी पता चल गया कि यह बात 8 जुलाई 1955 की ही है. विजयलक्ष्मी पंडित 1954 से लेकर 1961 तक ब्रिटेन में भारत की हाई कमिश्नर थीं. तब नेहरू ने लंदन का दौरा किया था और नयनतारा अपनी मां के साथ मामा नेहरू को रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. साथ में नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी और तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री एंथनी ईडेन भी फोटो में दिख रहे हैं. इस फोटो को देखकर यह साफ पता चल जाता है कि उस फोटो में कई और लोग मौजूद थे जिसे अपने हिसाब से काट-छांट कर हटा दिया गया है.

यही नहीं यूट्यूब पर ब्रिटिश पाथे चैनल पर अगर आप जाकर देखें तो आपको Mr Nehru Arrives At London Airport (1955) का वो पूरा वीडियो मिल जाएगा जहां से ये तस्वीर निकाली गई है.

Advertisement

इस वीडियो में अगर आप 27वें सेकंड पर रोक कर देखें तो नयनतारा सहगल के साथ नेहरू की यही फोटो आपको दिख जाएगी.

वायरल टेस्ट यह बात साफ हो गई कि इस तस्वीर के जरिए नेहरू को किसी ब्रिटिश महिला के साथ जोड़ना न सिर्फ गलत बल्कि पूरी तरह से फ़र्जी खबर है.

(अगर आपके पास भी कोई ऐसी फोटो, वीडियो या खबर है जो हैरान करने वाला लगे या जिसकी सच्चाई पर संदेह तो तो हमें इस ईमेल पर भेजें - viraltest@aajtak.com)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement