Advertisement

WC में हार के बाद लोगों के रिएक्शन से कोहली दुखी, कहा- 'शर्म आनी चाहिए'

क्रिकेट वर्ल्ड कप में हार के बाद अनुष्का शर्मा और अपनी आलोचना पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है. वनडे टीम के उपकप्तान ने अपने और अनुष्का के साथ हुए बर्ताव पर दुख जताया है.

Virat Kohli, Anushka Sharma Virat Kohli, Anushka Sharma
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

क्रिकेट वर्ल्ड कप में हार के बाद अनुष्का शर्मा और अपनी आलोचना पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है. वनडे टीम के उपकप्तान ने अपने और अनुष्का के साथ हुए बर्ताव पर दुख जताया है.

उन्होंने कहा कि मैंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन यह निराशाजनक है कि सिर्फ एक मैच में खराब प्रदर्शन के बाद मुझे लोगों से ऐसा रिस्पॉन्स मिला. कोहली ने कहा , 'इससे कई लोगों में आपकी आस्था टूटती है. प्रतिक्रियाएं निराश करने वाली थीं. मेरे दिल को चोट पहुंची, ऐसा करने वालों को शर्म आनी चाहिए.'

Advertisement

गौरतलब है‍ कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान विराट की गर्लफ्रेंड अनुष्का भी सिडनी क्रिकेट मैदान पर मौजूद थीं. सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट गिरने के बाद कोहली पिच पर आए और 13 गेंदों पर केवल एक रन बनाकर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेल कर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी इस कदर लड़खड़ाई कि ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को 95 रनों के बड़े अंतर से हराने में कामयाब रही.

सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों ने अनुष्का को 'विलेन' घोषित कर दिया और कोहली की नाकामी का ठीकरा उनके सिर फोड़ने लगे. फेसबुक-ट्विटर पर अपमानजनक जोक्स की बाढ़ आ गई. कई जगहों पर तो विराट के साथ-साथ अनुष्का के पुतले भी फूंके गए. तब से विराट कोहली की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन स्वदेश लौटने के बाद भी उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement