Advertisement

जीतने के बाद बल्लेबाजों ने खफा नजर आए विराट कोहली

श्रीलंका को पांचवें वनडे क्रिकेट मैच में हराकर सीरीज 5-0 से जीतने के बावजूद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना तरीके से विकेट गंवाने से खफा नजर आए. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को क्रीज पर डटकर खेलना सीखना होगा.

Virat Kohli Virat Kohli
aajtak.in
  • रांची,
  • 17 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

श्रीलंका को पांचवें वनडे क्रिकेट मैच में हराकर सीरीज 5-0 से जीतने के बावजूद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना तरीके से विकेट गंवाने से खफा नजर आए. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को क्रीज पर डटकर खेलना सीखना होगा.

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शतक बनाकर टीम को जिताने वाले कोहली ने कहा, 'अक्षर पटेल ने अच्छी पारी खेली. उसने मेरी बात सुनी. गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी और गेंद पुरानी होने के कारण बल्लेबाजी मुश्किल हो गई थी. दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे. हमें विकेट पर डटकर खेलना सीखना होगा.'

Advertisement

कोहली ने कहा, अगर आप दूसरों से अपेक्षा करते हैं तो खुद से शुरुआत करनी होगी. मैंने वही किया. उन्होंने कहा, सीरीज में कुछ युवा खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली (पिछले मैच में 264 रन) और यह रिकॉर्ड जल्दी टूटने वाला नहीं है. उन्होंने इतने कम समय में भारत दौरे पर आने के लिये श्रीलंका को धन्यवाद भी दिया.

श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. मैथ्यूज ने कहा , हम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके जबकि भारत ने अच्छा खेला. विकेट कठिन था लेकिन मैने और तिरिमाने ने अच्छी साझेदारी की. 287 का लक्ष्य कठिन था लेकिन कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा, 'हमें जितनी जल्दी हो सके, यह हार भुलाकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी करनी होगी.'

Advertisement

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement