Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने खोल दिया अश्विन की सफलता का राज

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन की लगातार सफलता के कारणों का खुलासा कर दिया है. नागपुर में तीसरा टेस्ट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले उन्होंने बताया कि अश्विन पिछले एक साल से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके पीछे उनका बेसिक्स पर ध्यान देना और बहुत प्रयोग नहीं करना है.

कप्तान विराट कोहली के साथ मैच की रणनीति बनाते रविचंद्रन अश्विन कप्तान विराट कोहली के साथ मैच की रणनीति बनाते रविचंद्रन अश्विन
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन की लगातार सफलता के कारणों का खुलासा कर दिया है. नागपुर में तीसरा टेस्ट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले उन्होंने बताया कि अश्विन पिछले एक साल से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके पीछे उनका बेसिक्स पर ध्यान देना और बहुत प्रयोग नहीं करना है.

रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीत ने में बड़ी भूमिका निभाई और तीन टेस्ट मैचों में 21 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज रहे. मौजूदा सीरीज में भी वो अब तक 12 विकेट ले चुके हैं.

Advertisement

विराट कोहली ने कहा, ‘यदि पिछले छह महीनों में आपने उसकी गेंदबाजी देखी होगी तो वह फिर से बेसिक्स पर आ गया है. वह अपनी गेंदबाजी में बहुत प्रयोग नहीं कर रहा है. आप उसे कैरम बॉल करते हुए बहुत कम देखोगे जिसका मतलब है कि वह अपने नैसर्गिक गेंदबाजी एक्शन और स्टॉक बॉल पर भरोसा करता है.’

उन्होंने कहा, ‘वह (अश्विन) गेंद को फ्लाइट करता है. वह फिटनेस के स्तर पर भी मजबूत है जिससे उसे महत्वपूर्ण अवसरों पर गेंदबाजी करने में मदद मिलती है क्योंकि वह गेंद के पीछे ताकत लगाने में सक्षम हो जाता है और इससे उसे उन पिचों पर भी अधिक उछाल मिलती है जिन पर अन्य गेंदबाज संघर्ष करते हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement