Advertisement

क्रिकेटर दोस्त ने दी शादी की बधाई, तो हनीमून टिप्स मांग बैठे विराट

विराट के क्रिकेटर दोस्त ने  शादी के लिए दी बधाई, विराट ने जवाब में मांग लिए उनसे हनीमून टिप्स.

विराट और अनुष्का विराट और अनुष्का
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

विराट कोहली और अनुष्का की सीक्रेट वेडिंग को साल का सबसे बड़ा इवेंट कहा जाए तो गलत नहीं होगा. चुपचाप इटली में बेहद प्राइवेट समारोह में शादी रचाने वाले इस स्टार कपल ने अपने फैन्स और मीडिया को चौंका दिया. शादी की शानदार तस्वीरें जारी होते ही विराट और अनुष्का को फैन्स और इंडस्ट्री सिलेब्स के बधाई संदेशों की बौछार होने लगी है. इसी बीच विराट के कई क्रिकेटर दोस्तों ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश दिए.

Advertisement

विराट-अनुष्का को मिली शादी की ऐसी बधाई, ट्विटर पर शुरू हो गई ट्रोलिंग

अपनी सीक्रेट वेडिंग के करीब 3 दिन बाद विराट और अनुष्का ने मिल रहे बधाई संदेशों के लिए शुक्र‍िया अदा किया. इसी बीच विराट कोहली ने अपने एक शादीशुदा क्रिकेट दोस्त से टिप्स मांग लिए. दरअसल विराट के क्रिकेट दोस्त अजिंक्या रहाणे ने कपल को शादी की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नए सफर की शुरुआत के लिए आपको बहुत बहुत बधाई, क्लब में आपका स्वागत है कैप्टन.'

वायरल हो रहा है विराट-अनुष्का का रिसेप्शन कार्ड, ये है वजह

तभी विराट कोहली ने 14 दिसंबर को अजिंक्या रहाणे के ट्वीट का मजेदार जवाब दिया. विराट ने 14 दिसंबर को इस क्र‍िकेटर के बधाई संदेश के जवाब में ट्वीट कि‍या, शुक्र‍िया दोस्त, मैं तुम्हारे टिप्स का इंतजार कर रहा हूं.

Advertisement

विराट-अनुष्का की शादी का पूरा वीडियो, यहां देखें

विराट के अलावा अनुष्का ने भी शादी के मिल रहे बधाई संदेशों के जवाब दिए. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सबसे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बधाई संदेश को रीट्वीट करते हुए शुक्रिया कहा. इसके बाद एक्ट्रेस ने प्रीति जिंटा, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, करन जौहर, शाहिद अफरीदी, रवीना टंडन को थैंक्स बोला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement