Advertisement

विराट-अनुष्का को मिली शादी की ऐसी बधाई, ट्विटर पर ट्रोलिंग

विराट अनुष्का को शादी के लिए मिला ऐसा संदेश, सोशल मीडिया पर बंधाई संदेश हो रहा है ट्रोल.

विराट और अनुष्का विराट और अनुष्का
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

अपने अफेयर को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आखि‍रकार सोमवार को शादी के बंधन में बंध ही गए. विराट और अनुष्का की ओर से शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से ही इस कपल से जुड़े कई हैश टैग पिछले 24 घंटे से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. कपल के लिए सोशल मीडिया में बधाइयों का बाढ़ आ गया है. इसी में एक ऐसा बधाई संदेश भी है, जिसे पढ़कर यूजर्स ने ट्रोलिंग शुरू कर दी है.

Advertisement

अनुष्का शर्मा की शादी में पंजाबी भांगड़ा, देखें विदाई का VIDEO

दरअसल, ड्यूरेक्स ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अनुष्का और विराट को शादी की बधाई दी. बधाई के तौर पर पोस्ट किए गए मैसेज में लिखा गया, 'बधाई हो विराट और अनुष्का, तुम अपने बीच किसी को ना आने दो सिवाय ड्यूरेक्स के.' इस मैसेज के पोस्ट करने के बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने बधाई संदेश की सराहना की और कुछ ने इस पर मजाकिया प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विराट-अनुष्का की शादी से 'फूफा' नाराज, Twitter पर ऐसे उड़ा मजाक

बता दें कि ये ड्यूरेक्स को कंडोम बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है.

शादी में अनुष्का ने पहना ये झुमका, दीपिका भी कर चुकी हैं ट्राई

ट्विटर पर इस बधाई संदेश के चलते सरकार के उस फैसले की भी खूब चुटकी ली गई जिसमें कहा गया कि कंडोम के विज्ञापन रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच ही दिखाई जा सकते है. देखें ट्विटर पर विराट और अनुष्का की शादी के एवज में कैसे ट्रोल हुआ सरकार का ये फैसला:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement