
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली मैदान पर झल्लाते हुए तो कई बार देखे जा चुके हैं. लेकिन आक्रामक कोहली दिल के कितने अच्छे हैं ये बार-बार देखने को नहीं मिलता क्योंकि शायद कोहली को दिखावा करना पसंद नहीं.
कोहली हुए भावुक
लेकिन कई मौके ऐसे होते हैं जब आपको अपनी भावनाएं छुपाने से बेहतर उन्हें जाहिर करना लगता है. कोहली के लिए संगकारा का रिटायरमेंट शायद ऐसा ही मौका था. तभी तो उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर और फिर मैदान पर संगकारा को अपने अंदाज में अलविदा कहा.
संगकारा को दिया तोहफा
पहले तो मैदान के बाहर कोहली ने फेसबुक पर सांगा के लिए पोस्ट लिखकर उन्हें अलविदा कहा और जब टेस्ट खत्म हुआ तो उन्होंने अपनी टेस्ट जर्सी पर शुभकामना संदेश लिखकर और पूरी टीम इंडिया से हस्ताक्षर कराकर सांगा को भेंट की. इससे लोगों को कोहली की आक्रामक बैटिंग और आक्रामक व्यवहार के अलावा उनकी जिंदादिली और सीनियर्स का सम्मान करने वाली आदत के बारे में भी पता चला.