Advertisement

विराट कोहली ने कुमार संगकारा को दी 'शुभकामनाओं वाली टी-शर्ट'

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली मैदान पर झल्लाते हुए तो कई बार देखे जा चुके हैं. लेकिन आक्रामक कोहली दिल के कितने अच्छे हैं ये बार-बार देखने को नहीं मिलता क्योंकि शायद कोहली को दिखावा करना पसंद नहीं.

कुमार संगकारा को टी-शर्ट देते विराट कोहली कुमार संगकारा को टी-शर्ट देते विराट कोहली
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली मैदान पर झल्लाते हुए तो कई बार देखे जा चुके हैं. लेकिन आक्रामक कोहली दिल के कितने अच्छे हैं ये बार-बार देखने को नहीं मिलता क्योंकि शायद कोहली को दिखावा करना पसंद नहीं.

कोहली हुए भावुक
लेकिन कई मौके ऐसे होते हैं जब आपको अपनी भावनाएं छुपाने से बेहतर उन्हें जाहिर करना लगता है. कोहली के लिए संगकारा का रिटायरमेंट शायद ऐसा ही मौका था. तभी तो उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर और फिर मैदान पर संगकारा को अपने अंदाज में अलविदा कहा.

Advertisement

संगकारा को दिया तोहफा
पहले तो मैदान के बाहर कोहली ने फेसबुक पर सांगा के लिए पोस्ट लिखकर उन्हें अलविदा कहा और जब टेस्ट खत्म हुआ तो उन्होंने अपनी टेस्ट जर्सी पर शुभकामना संदेश लिखकर और पूरी टीम इंडिया से हस्ताक्षर कराकर सांगा को भेंट की. इससे लोगों को कोहली की आक्रामक बैटिंग और आक्रामक व्यवहार के अलावा उनकी जिंदादिली और सीनियर्स का सम्मान करने वाली आदत के बारे में भी पता चला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement