Advertisement

विशाखापट्टनम गैस लीक: अर्जुन कपूर से महेश बाबू तक, सितारों ने जताया दुख

बताया जा रहा है कि आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है. इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं. ऐसे में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर दुख जताया है.

तमन्ना भाटिया और अर्जुन कपूर तमन्ना भाटिया और अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आते ही हलचल मच गई है. यह घटना गुरुवार सुबह की है, जिसके बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है. हालात पर अभी भी नियंत्रण नहीं पाया गया है. स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा दिया है.

बताया जा रहा है कि आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है. इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं. फिलहाल, पांच गांव खाली करा लिए गए. सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं. सरकारी अस्पताल में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स ने जताया दुख

ऐसे में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर दुख जताया है. एक्टर्स जैसे महेश बाबू, तमन्ना भाटिया, अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह अन्य ने इस बारे में ट्वीट करते हुए फैन्स से विशाखापट्टनम के लोगों के लिए दुआ करने की अपील की है.

बता दें कि विशाखापट्टनम की फार्मा कंपनी में हो रहे गैस रिसाव पर घंटों मेहनत के बाद काबू पा लिया गया है. इसके साथ ही फैक्ट्री के आस-पास से 3 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है. अभी 170 से ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. सीएम जगन मोहन रेड्डी भी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो गए हैं. इसके अलावा कई लोगों को गोपालपुरम के प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. 1500-2000 बेड की व्यवस्था कर ली गई है.

Advertisement

जब ऋषि कपूर ने पहली बार अपने दोस्त को रुंधे गले से बताया, मुझे कैंसर हो गया

बॉयज लॉकर रूम विवाद पर मीरा राजपूत ने जताया गुस्सा, बताया कैसे करें बेटों की परवरिश

विशाखापट्टनम नगर निगम के कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टेरेने गैस का रिसाव हुआ है. रिसाव की शुरुआत सुबह 2.30 बजे हुई. गैस रिसाव की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए और कई लोग बेहोश हो गए, जबकि कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. हालांकि, गैस लीकेज के असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement