Advertisement

स्मार्टफोन में ये फीचर लाने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी Vivo

कई महीनों से ये अफवाह चल रही थी कि वीवो दुनिया की पहली कंपनी होगी जो स्मार्टफोन अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर लेकर आएगी. हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई थी. अब कंपनी ने इन अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए लास वेगास में चल रहे CES 2018 में डिवाइस को पेश किया और खबर की पुष्टि भी की.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

कई महीनों से ये अफवाह चल रही थी कि वीवो दुनिया की पहली कंपनी होगी जो स्मार्टफोन अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर लेकर आएगी. हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई थी. अब कंपनी ने इन अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए लास वेगास में चल रहे CES 2018 में डिवाइस को पेश किया और खबर की पुष्टि भी की.

पिछले साल दिसंबर में Synaptics ने स्मार्टफोन के लिए एक फिंगप्रिंट स्कैनर की घोषणा की थी, जिसे डिस्प्ले के अंदर लगाया जा सकता है. कंपनी ने बताया था कि 'टायर 1' निर्माता ऐसा पहला फोन CES 2018 में पेश करेगा.

Advertisement

अब वीवो ने इस टेक्नोलॉजी को लाने की पुष्टि कर दी है और लास वेगास में डिवाइस को पेश भी किया है. ऐसा करके कंपनी दुनिया में पहली कंपनी बन जाएगी जो किसी भी स्मार्टफोन में इस टेक्नोलॉजी को लाएगी.

ये इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मेनबोर्ड और OLED पैनल के बीच में होगा जहां ये उंगली की पहचान करेगा. फिर प्रकाश की किरणें आगे की प्रक्रिया करेंगी.

वीवो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एलेक्स फेंग ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि फोन मास प्रोडक्शन के लिए तैयार हो गया है और इसे 2018 में जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा.

इसे तैयार करने वाली कंपनी Synaptics ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि इस स्कैनर की सिक्योरिटी का स्तर मौजूदा फ्लैगशिप डिवाइसेस की तरह ही होगा. इसमें vivo X20 और Samsung Galaxy S8 शामिल है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement