Advertisement

पुतिन की तुर्की को चेतावनी, विमान को गिराने के लिए कई बार खेद जताना होगा

विमान गिराने पर तुर्की ने माफी मांगने से इनकार किया है. इसके बाद से रूस ने उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. फिलहाल दोनों देशों के संबंध में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है.

जजज जजज
लव रघुवंशी
  • मास्को,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने देश की संसद के सालाना स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस में कहा कि तुर्की को रूस के एसयू-24 लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए कई बार खेद जताना होगा.

पुतिन ने तुर्की के नेतृत्व पर आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रूस जानता है कि तुर्की में कौन अवैध तेल व्यापार से और आतंकवाद को हवा देकर धन बना रहा है.

Advertisement

रूसी नेता ने यह भी कहा कि रूस, तुर्की की जनता को दोस्त मानता है और उसकी कोई इच्छा तुर्की को विमान गिराने के मामले में धमकियां देने की नहीं है.

पुतिन ने तुर्की पर रूस के और प्रतिबंधों का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि तुर्की सिर्फ कृषि उत्पादों और निर्माण कंपनियों पर रोक को ही नहीं झेलेगा.

विमान गिराने पर तुर्की ने माफी मांगने से इनकार किया है. इसके बाद से रूस ने उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. फिलहाल दोनों देशों के संबंध में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement