Advertisement

जियो को टक्कर देने आईडिया का हाथ थामेगा वोडाफोन

जियो को टक्कर देने के लिए देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां एक साथ आ सकती हैं.

आईडिया का हाथ थामेगा वोडाफोन आईडिया का हाथ थामेगा वोडाफोन
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

जियो ने जैसे ही भारतीय बाजार में अपने लंबे चौड़े फ्री 4G और फ्री वॉयस कॉल वाले प्लान के साथ कदम रखा था. तभी से सारे टेलीकॉम कंपनियों के बीच खलबली मच गई. इस गला काट मुकाबले के बीच बाकी कंपनियों ने भी जियो को टक्कर देते हुए ढेर सारे लोकलुभावन प्लान दिए लेकिन जियो के आगे किसी का बस नहीं चल पाया.

Advertisement

ऐसे में पहले ये खबर मिली थी कि Idea और Vodafone रिलायंस Jio के साथ हाथ मिला सकते हैं. पर बाद में इन दोनों कंपनियों ने जियो के साथ मिलने से इनकार कर दिया. वोडाफोन जो कि भारत में दूसरे नंबर पर है वो तीसरी नंबर कि कंपनी आईडिया के साथ मिलने जा रही है, वोडाफोन ने इसकी पुष्टि की है कि वो आईडिया के साथ मर्जर की बातचीत कर रही है.

CNN का FB पेज हैक कर दिया मैसेज- बस आपकी सिक्योरिटी चेक कर रहे थे

अगर ऐसा हुआ तो ये कंपनियां मिल कर नंबर एक पर काबिज भारती एयरटेल को पीछे छोड़ देंगे. साथ ही जियो को भी इससे प्रभाव पड़ सकता है. पर अभी ऐसा होने में दोनों कंपनियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जहां ग्राहकों से लेकर सरकारी दांवपेंच दोनों ही मसले को देख कर चलना होगा.

Advertisement

अगले iPhone से हटाया जा सकता है होम बटन का कॉन्सेप्ट

CLSA ने भी जनवरी के पहले हफ्ते में दिए रिपोर्ट में बताया कि वोडाफोन का आईडिया के साथ मिलना बेहतर ऑप्शन होगा क्योंकि ऐसे में दोनों कंपनियों के काम में काफी बढ़ोत्तरी आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement