Advertisement

अनिल कपूर और फरहान अख्तर का डबस्मैश वीडियो देख छुट जाएगी हंसी

डबस्मैश वीडियो एप ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. इस एप की दीवानगी की झलक कई एक्टर्स में आप पहले देख चुके होंगे लेकिन अभी भी कई स्टार्स अपने फैन्स के साथ डबस्मैश वीडियो शेयर कर रहे हैं.

Anil Kapoor and Farhan Akhtar Anil Kapoor and Farhan Akhtar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

डबस्मैश वीडियो एप ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. इस एप की दीवानगी की झलक कई एक्टर्स में आप पहले देख चुके होंगे लेकिन अभी भी कई स्टार्स अपने फैन्स के साथ डबस्मैश वीडियो शेयर कर रहे हैं.

हाल ही में एक्टर अनिल कपूर और फरहान अख्तर ने अपना डबस्मैश वीडियो जारी किया है. अनिल कपूर ने अपना डबस्मैश वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में अनिल कपूर कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना का डायलॉग मेरा नाम क्राइम मास्टर गोगो है... आंखे निकाल कर गोटियां खेलता हूं, पर डबस्मैश करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

दरअसल अनिल कपूर ने यह वीडियो एक्टर फरहान अख्तर से डबस्मैश वीडियो का चैलेंज मिलने के बाद बनाया. फरहान अख्तर ने अनिल कपूर को अपना फिल्म 'दिलजले' के डायलॉग 'प्रेमी है, पागल है, दीवान है' वाला  डबस्मैश वीडियो को ट्वीट किया और उनसे भी डबस्मैश वीडियो को बनाने को कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement