Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, 'एक साल में काम में मिलती है मोदी सरकार के विजन की झलक'

केंद्र सरकार के एक साल पूरा होने पर शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि यह साल उस दिशा की झलक देता है, जिस ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार काम कर रही है.

Arun Jaitley Arun Jaitley
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

केंद्र सरकार के एक साल पूरा होने पर शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि यह साल उस दिशा की झलक देता है, जिस ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार काम कर रही है.

उन्होंने दावा किया कि निर्णय प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता के लिए काम किया जा रहा है. नई सरकार से उत्साह का माहौल बना है और लोग 8 फीसदी की विकास दर के साथ भी बेकरार महसूस कर रहे हैं. वित्त मंत्री ने दावा किया कि उनके मंत्रालय ने व्यापार का माहौल सुधारने, अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने और शासन में पारदर्शिता लाने के लिए कदम उठाए हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री के विदेश दौरों का जिक्र करते हुए उन्होंने विदेश नीति के मोर्चे पर उपलब्धियां बताईं . उन्होंने कहा, 'PM मोदी ने 18 देशों का दौरा किया है और वैश्विक पटल पर भारत को अहम स्थान दिलाया है.' उन्होंने कहा कि विदेश नीति, बिजली, कोयला और खनन के मोर्चे पर सरकार ने नई पहल की है और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट शुरू किए हैं.

वित्त मंत्री ने जीएसटी बिल का जिक्र करते हुए कहा कि अप्रत्यक्ष टैक्स के क्षेत्र में हम जीएसटी लाकर हम इतिहास बनाने की प्रक्रिया में हैं. उच्च टैक्स दरें कभी भी अर्थव्ययस्था के लिए फायदेमंद नहीं रहीं और हम दूर दुख रहे सपने को हकीकत में बदलना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement