Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को रिश्वत देने की खबर गलत: शहरयार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चीफ शहरयार खान ने जिम्बाब्वे टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए मेहमान टीम को रिश्वत देने की खबरों को खारिज किया है. हालांकि खान ने माना कि इस दौरे के लिए दोनों बोर्डों के बीच एक प्रकार का समझौता जरूर हुआ है.

शहरयार खान (फाइल फोटो) शहरयार खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 14 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चीफ शहरयार खान ने जिम्बाब्वे टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए मेहमान टीम को रिश्वत देने की खबरों को खारिज किया है. हालांकि खान ने माना कि इस दौरे के लिए दोनों बोर्डों के बीच एक प्रकार का समझौता जरूर हुआ है. श्रीलंका क्रिकेट टीम पर वर्ष-2009 में हुए लाहौर में हुए आतंकवादी हमले के करीब छह साल बाद हाल में जिम्बाब्वे पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीम बनी.

Advertisement

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस दौरे के लिए जिम्बाब्वे के प्रत्येक खिलाड़ी को पीसीबी द्वारा 12,500 डॉलर दिए गए. दरअसल, जिम्बाब्वे सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी थी इसके बावजूद टीम के पाकिस्तान जाने के फैसले ने कई अटकलों को जन्म दिया. क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार शहरयार खान ने कहा, 'जिम्बाब्वे का दौरा एक अपवाद की तरह है. यह एक समय के लिए लागू किया जाने वाला समझौता था. इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं निकाला जाना चाहिए हम पाकिस्तान आने वाली हर टीम को पैसे देंगे'.

खान ने दौरे के लिए जिम्बाब्वे को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब पाकिस्तानी टीम अगस्त में जिम्बाब्वे जाएगी. पीसीबी प्रमुख के मुताबिक इस श्रृंखला से मिल रहे सकारात्मक संकेतों की ओर गौर करने की जरूरत है. खान ने कहा कि इस दौरे ने निश्चित तौर पर पाकिस्तान आने के संबंध में अन्य टीमों का आत्मविश्वास बढ़ाया है. उनके मुताबिक जिम्बाब्वे के सफल दौरे से भविष्य में यहां पाकिस्तान सुपर लीग के आयोजन में भी मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement