Advertisement

हम IS और हर उस संगठन का खात्मा करेंगे जो हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगाः ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने देश को भरोसा दिलाया है कि उसका हर नागरिक सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि वह आईएसआईएस का खात्मा करेंगे. ओबामा का ओवल ऑफिस से यह तीसरा राष्ट्र के नाम संबोधन था.

बराक ओबामा बराक ओबामा
विकास वशिष्ठ
  • वाशिंगटन,
  • 07 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को एक बार फिर आतंकवाद से लड़ने की प्रतिबद्धता जताई. ओबामा ने अमेरिका को भरोसा देते हुए कहा कि 'हम ISIS समेत हम हर उस संगठन का खात्म करेंगे जो हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा. आतंकवाद का खतरा छोटा नहीं है, लेकिन हम इससे निपट लेंगे.'

अमेरिका और इस्लाम की नहीं है लड़ाई
ओबामा ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि यह लड़ाई इस्लाम और अमेरिका की नहीं है. मुस्लिम समुदाय हमारे घरेलू साथी हैं. आईएसआईएस इस्लाम की बात नहीं करता है. वो लोग हत्यारे हैं. हमारा देश 9/11 के बाद से ही युद्ध की कगार पर है. यह आतंकवाद था. हम ऐसे कैंसर का सामना कर रहे हैं जिसका कोई इलाज नहीं है. लेकिन हम अपनी मजबूती और निर्ममता से इसका सामना कर जीतेंगे.

Advertisement

ओबामा ने गिनाए IS के खात्मे के उपाय
ओबामा ने अमेरिका को बताया कि उन्होंने आईएसआईएस से लड़ने के लिए क्या-क्या उपाय किए हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका इस आतंकी संगठन से लड़ने के लिए 65 देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है. इसके लिए बाकायदा अलग से रणनीति भी बनाई गई. हमें भरोसा है हम इसे खत्म कर देंगे.

कांग्रेस को संदेश- सेना का इस्तेमाल करने दें
ओबामा ने कहा कि हमें बंदूक खरीदने के नियम सख्त करने होंगे. हमें दोबारा इराक या सीरिया में वैसे लंबे युद्ध में नहीं पड़ना चाहिए, जैसा कि आईएसआईएस चाहता है. यदि कांग्रेस को भरोसा है कि हम आईएसआईएस से युद्ध कर रहे हैं तो उसे सैन्य बल इस्तेमाल करने की इजाजत देने के लिए वोट करना चाहिए.

मुस्लिम समुदाय को दिया यह संदेश
ओबामा ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को नफरत फैलाने वाली विचारधारा को खारिज करना चाहिए, जो आईएसआईएस फैला रहा है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर उस प्रस्ताव को नकार दें जो मुसलमानों के साथ अलग व्यवहार करता हो. आजादी भय से ज्यादा शक्तिशाली होती है. भेदभाव को खत्म करना हर अमेरिकी नागरिक की जिम्मेदारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement