Advertisement

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोले- सर्विलांस पर है राजभवन, बर्दाश्त नहीं करूंगा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम लिए बिना पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि वे किसी भी हालत में सर्विलांस बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (फोटो- पीटीआई) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

  • राज्यपाल जगदीप धनखड़ का आरोप
  • 'सर्विलांस पर है बंगाल का राजभवन'
  • दोषियों को सजा मिले-धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कोलकाता में राजभवन की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें भारी मन से कहना पड़ रहा है कि राजभवन सर्विलांस पर है, उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है.

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि वो किसी हालत में भी सर्विलांस को बर्दाश्त नहीं करेंगे, और जिन्होंने ऐसा किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement

जगदीप धनखड़ ने कहा कि सर्विलांस से जुड़ी एक लिस्ट राजभवन ने तैयार की है जिसे उनके परमिशन के बाद जारी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने एक गंभीर जांच की शुरुआत कर दी है ताकि सच्चाई सामने आ सके. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम लिए बिना राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि वे किसी भी हालत में सर्विलांस बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

पढ़ें- जगदीप धनखड़ बोले- भारत जैसे देश में शवों के साथ ऐसा कृत्य, हम क्या मुंह दिखाएंगे

राज्य की पश्चिम बंगाल सरकार से कई मुद्दों पर टकराव झेलने वाले जगदीप धनखड़ ने कहा कि वे हरसंभव को काम करेंगे जिससे राज्य में लोकतंत्र फले-फूले. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से एमपी और एमएलए के खिलाफ केस लादे जा रहे हैं उससे कोई भी हैरान हो सकता है.

Advertisement

पढ़ें- पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- राज्य ‘पुलिस स्टेट’ में हो रहा है तब्दील

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि राज्य में बंगाल ग्लोबल समिट के 5 कार्यक्रम हुए. मैंने बंगाल सरकार से पूछा है कि कितने निवेश का वादा किया गया था और कितना निवेश हुआ. लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. आपको नतीजों को तो दिखाना ही पड़ेगा, जो कि जमीन पर अभी तक नहीं उतरे हैं.

उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार कानून की बात मानेगी, मेरी बात मानेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement