Advertisement

आक्रामक बल्लेबाज ने शेयर की मजाकिया फोटो

कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल जितनी अच्छी बैटिंग करते हैं उतने ही अच्छे तरीके से वो हंसी मजाक भी कर लेते हैं. यानी मैदान के अंदर गेंदबाजों का जीना मुहाल करने वाले गेल मैदान के बाहर अपनी हरकतों से हंसा-हंसा कर लोगों की हालत खराब कर सकते हैं.

गेल ने Instagram पर शेयर की ये तस्वीर गेल ने Instagram पर शेयर की ये तस्वीर
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल जितनी अच्छी बैटिंग करते हैं उतने ही अच्छे तरीके से वो हंसी मजाक भी कर लेते हैं. यानी मैदान के अंदर गेंदबाजों का जीना मुहाल करने वाले गेल मैदान के बाहर अपनी हरकतों से हंसा-हंसा कर लोगों की हालत खराब कर सकते हैं.

गेल का ताजा कारनामा
साथी खिलाड़ियों और दोस्तों की टांग खींचने के लिए मशहूर गेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं  और अक्सर अपने चाहने वालों के लिए मजेदार फोटो शेयर करते रहते हैं. गेल का ताजा कारनामा आप तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह वो एक लक्जरी गाड़ी के बोनेट पर वार करते दिख रहे हैं.

Advertisement

ब्रावो की कार बर्बाद कर रहा हं
गेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है. 'Here I am destroying @djbravo47 Range Rover. (मैं ड्वेन ब्रावो की रेंज रोवर बर्बाद कर रहा हूं).' गेल की फोटो देखते ही उनके फैंस ने इसे हाथों हाथ लिया. एक दिन में इसे लगभग 8 हजार लोग लाइक कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement