Advertisement

डिजिटल पेमेंट सेक्टर में कदम रख सकता है Whatsapp

व्हाट्सऐप की आठवीं सालगिरह के मौके पर व्हॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन दिल्ली में मौजूद थे. जहां उन्होनें सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की और इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे कंपनी देश के डिजिटल कामर्स क्षेत्र में योगदान कर सकती है.

डिजिटल पेमेंट सेक्टर में कदम रख सकता है Whatsapp डिजिटल पेमेंट सेक्टर में कदम रख सकता है Whatsapp
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान उन तरीकों पर विचार विमर्श हुआ कि कैसे कंपनी देश के डिजिटल कामर्स क्षेत्र में योगदान कर सकती है.

आ गई उड़ने वाली टैक्सी

एक्टन व्हाट्सऐप की आठवीं सालगिरह के मौके पर दिल्ली में मौजूद थे. आज की तारीख में व्हाट्सऐप पर दुनियाभर में हर महीने 1.2 बिलियन यूजर्स एक्टिव रहते हैं जिसमें से 200 मिलियन यूजर्स अकेले भारत से हैं. इस तरह भारत व्हाट्सऐप के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है.

Advertisement

सच हुआ सपना, अब आप खरीद सकेंगे उड़ने वाली कार

भारत के महत्व का उल्लेख करते हुए एक्टन ने कहा कि व्हॉट्सऐप भारत के डिजिटल कामर्स की भविष्य की सोच में योगदान करना चाहती है. उन्होंने कहा, भारत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण देश है. 20 करोड़ लोग अपने दोस्तों , परिवारों और समुदायों को जोड़ने के लिए व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. व्हॉट्सऐप का प्रत्येक फीचर सुगम, विश्वसनीय और सुरक्षित है. यह डिजिटल इंडिया पहल की सोच के अनुरूप है. एक्टन ने कहा कि भारत में अपना निवेश जारी रखेंगे.

क्या हवा में उड़ेगी BMW की ये बाइक? कंपनी ने पेश किया डिजाइन

इससे पहले इसी सप्ताह माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नाडेला ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रसाद से मुलाकात की थी. इस बैठक में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के जरिये ग्रामीण स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार को कंपनी के डिजिटल समावेशन कार्यक्रम पर चर्चा हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement