Advertisement

इंटरव्यू में 'क्यों हम आपको नौकरी दें' का कुछ ऐसा होना चाहिए जवाब...

इंटरव्यू के दौरान अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि आपको यह नौकरी क्यों दी जाए. जानिए सिलेक्ट होने के लिए आपको इस पर क्या जवाब देना चाहिए...

Interview Tips Interview Tips
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

रितेश ने कई प्राइवेट कंपनियों में इंटरव्यू दिए. उसकी नॉलेज और क्वॉलिफिकेशन दोनों अच्छी थीं लेकिन फिर भी वह रिजेक्ट हो जाता था. जब उसने यह बात अपने एक सीनियर को बताई तो बार-बार इंटरव्यू क्लीयर न कर पाने की वजह जानकर वह हैरान रह गया.

इंटरव्यू के दौरान एक सवाल अक्सर पूछा जाता है और इसके जवाब पर टिकी होती है आपकी सफलता. यह सवाल है - क्यों आपको इस जॉब के लिए रखा जाए?

Advertisement

रितेश के सीनि‍यर ने उसको इस सवाल को हैंडल करने के कुछ गुर सिखाए और एक ही महीने में उसकी जॉब लग गई. अगर आप भी रितेश की तरह इस सवाल पर अटक जाते हैं तो बेशक यहां बताए जा रहे जवाब इंटरव्यू के दौरान आपकी खूब मदद करेंगे. इनमें कुछ गंभीर जवाब हैं और कुछ चुटीले. तो इंटरव्यू के माहौल के आधार पर आप अपना विकल्प चुनें.

जानिए इस सवाल के कुछ आसान व मजेदार जवाब :
1. मुझे काम से प्यार है और मैं अपना काम करता/करती हूं. सौभाग्य से मेरे और कंपनी के लक्ष्य लगभग एक जैसे हैं.

2. मुझे ऐसा लगता है कि मैं कंपनी के काम को मैं बेहतर जानता/जानती हूं.

3. मैं समझ सकता/सकती हूं कि किसी नए कर्मचारी को भर्ती करना कंपनी के लिए खर्चा बढ़ाना है. मगर मैं ऐसा कर्मचारी हूं जिसे चुनकर कंपनी को कभी पछतावा नहीं होगा.

Advertisement

4. आपके इस सवाल के लिए धन्यवाद. मैं इस सवाल का जवाब तलाश कर रहा हूं. मैं समय की कीमत जानता हूं और यकीन मानिए आप जो समय इंटरव्यू लेने में खर्च कर रहे हैं, वह बेकार नहीं जाएगा.

5. आपको मुनाफा कमाना पसंद है, मुझे भी रुपये कमाना पसंद है. यानी हम दोनों एक जैसे हैं. लिहाजा मुझे लेकर आपके पैसे बर्बाद नहीं होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement