Advertisement

WhatsApp के इस फीचर से बिना ऑनलाइन हुए दे सकते हैं मैसेज का जवाब

WhatsApp ने iOS के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसमें क्विक रिप्लाई फीचर ऐड किया गया है. इसके जरिए यूजर नोटिफिकेशन बार से ही रिप्लाई कर सकते हैं. इस फीचर की खास बात यह है कि इसके जरिए रिप्लाई करने पर आपको व्हाट्सएप पर ऑनलाइन नहीं होना पड़ता.

इस नए फीचर से अब रिप्लाई करना ज्यादा आसान होगा. इस नए फीचर से अब रिप्लाई करना ज्यादा आसान होगा.
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

WhatsApp ने नया अपडेट जारी किया है जिसमें क्विक रिप्लाई फीचर ऐड किया गया है. इसके जरिए यूजर नोटिफिकेशन बार से ही रिप्लाई कर सकते हैं.

इस फीचर की बड़ी खासियत उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो व्हाट्सएप पर ऑनालाइन दिखे बिना दूसरों के मैसेज का जवाब देना चाहते हैं. और अगर 'Last Seen' भी ना दिखे तो यूजर्स के लिए और भी बड़ी बात होती क्योंकि उन्हें लास्ट सीन हाइड करने की जरूरत भी नहीं होगी.

क्विक रिप्लाई की सबसे बड़ी खासियत
इस फीचर के जरिए आप किसी के मैसेज का जवाब देंगे तो व्हाट्सएप के किसी यूजर को आप ऑनलाइन नहीं दिखेंगे. साथ ही आपका लास्ट सीन भी तब का दिखेगा जब आपने आखिरी बार व्हाट्सएप खोला था. यानी आपने दोस्तों को उनके मैसेज का जवाब भी दे दिया और आपके कॉन्टैक्ट्स के दूसरे लोगों को यह खबर तक नहीं होगी कि आप ऑनलाइन आए भी थे.

यह भी पढ़ें: क्विक रिप्लाई फीचर की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

उदाहरण के तौर पर आपके दोस्त का व्हाट्सएप मैसेज आया और आप उसे क्विक रिप्लाई के जरिए उसका जवाब दे रहे हैं. यहां हैरानी वाली बात यह है कि आप उसे जवाब देते वक्त भी ऑनलाइन नहीं दिखेंगे और ना ही आपका लास्ट सीन बदलेगा.

गौरतलब है कि व्हाट्सएप का यह फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए है. इसलिए इस हिडन फीचर का फायदा फिलहाल उन्हें ही मिलेगा. एंड्रॉयड यूजर्स में इस फीचर्स की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement